कोटा.जिले में मंगलवार भोर में जोरदार बारिश ने गर्मी से लोगों को राहत दे दी है. वहीं तेज बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल भी खोल दी है. बारिश से दिन भर शहर के कई इलाकों में लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ा. घुटने तक पानी के बीच से होकर लोगों को दफ्तर आदि जगह तक जाना पड़ा.
कोटा शहर और आसपास के इलाके में मंगलवार तड़के तेज बारिश हुई. इससे नगर निगम की सफाई की पोल खुल गई. साथ ही शहर के नाले भी बारिश के कारण ओवरफ्लो होने की कगार पर हैं. शहर के पास भामाशाह मंडी में पठार क्षेत्र में मूसलाधार बारिश होने के बाद वहां से आया पानी प्रेमनगर सेकंड में सड़कों पर फैल गया. इसके बाद से इलाके में बाढ़ जैसी हालत बनी है. लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. तेज धार के साथ पानी बह रहा है. पठारी बरसाती नाले का पानी घरों की दहलीज तक पहुंच गया है. जिस जगह पानी बह रहा है यह सीसी रोड है ओर 1 से 2 फीट पानी रोड पर फैल गया है.