राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना योद्धाओं के बच्चों को MBBS सीटों का होगा आवंटन, जानें क्या है प्रक्रिया - rajasthan coronavirus latest update

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) नई दिल्ली ने कोरोना संकट में बलिदान देने वाले कोरोना योद्धाओं के बच्चों को एमबीबीएस सीटें आवंटित करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

kota covid warriors, kota news
कोरोना योद्धाओं के बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर 5 एमबीबीएस सीटें आवंटित करने का निर्णय लिया है.

By

Published : Dec 6, 2020, 2:56 PM IST

कोटा.मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) नई दिल्ली ने कोरोना संकट में बलिदान देने वाले कोरोना योद्धाओं के बच्चों को एमबीबीएस सीटें आवंटित करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. रविवार को इस संबंध में एक नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया. एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नोटिफिकेशन के अनुसार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना योद्धाओं के बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर 5 एमबीबीएस सीटें आवंटित करने का निर्णय लिया है. डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेस मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने कोरोना योद्धाओं के नीट यूजी 2020 मे सफल बच्चों से संबंधित स्टेट डायरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन डीएमई के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए हैं.

यह भी पढ़ें:सीकर से शुरू हुआ किसान आंदोलन, गोविंद सिंह डोटासरा ने PM Modi को बताया पाखंडी

नोटिफिकेशन के साथ ही आवेदन एवं एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट के प्रारूप भी संलग्न है. पात्र स्टूडेंट्स को निश्चित प्रारूप में आवेदन करके इसे संबंधित राज्य के डायरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन से अनुमोदित करवाना होगा. अनुमोदन के बाद इसे मेडिकल काउंसलिंग कमेटी को आवश्यक कार्यवाही के लिए प्रेषित किया जाएगा. राजस्थान में अजमेर का जेएलएन देव शर्मा ने बताया कि कोरोना योद्धाओं के बच्चों को आवंटित की जाने वाली 5 एमबीबीएस सीटों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पांच मेडिकल संस्थानों का चयन किया गया है. इन मेडिकल संस्थानों में लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली, एमजीएमएस वर्धा महाराष्ट्र, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी उत्तराखंड, नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर मध्यप्रदेश और राजस्थान में जेएलएन मेडिकल कॉलेज अजमेर शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:CM गहलोत ने 7 दिसम्बर को शाम 7 बजे बुलाई सत्ता और संगठन की अहम बैठक, क्या है वजह जानिए ...

लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में सिर्फ महिला अभ्यर्थी को ही एमबीबीएस सीट आवंटित की जा सकेगी. देव शर्मा ने बताया कि एमबीबीएस सीट का आवंटन नीट यूजी 2020 के परीक्षा परिणाम की मेरिट लिस्ट के आधार पर ही किया जाएगा. देव शर्मा ने बताया कि पात्र विद्यार्थियों को पांचों मेडिकल संस्थानों में वांछित एमबीबीए सीटों की प्राथमिकता सूची बनाकर देनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details