कोटा. शहर के कुन्हाड़ी थाना इलाके की अंबेडकर कॉलोनी में गत दिनों एक मकान में रखे बोरे में महिला के शव के मामला सामने आया था, जिसमें पुलिस ने शनिवार को बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि महिला के हत्यारे को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है.बता दें कि आरोपी 31 अक्टूबर को महिला की हत्या करने के बाद फरार था और जयपुर में भेष बदलकर मजदूरी करने लग गया था. जहां पुलिस में उसे जयपुर से ही गिरफ्तार कर लिया है.
हत्या करने के बाद भेष बदलकर करने लग गया था मजदूरी जानकारी के अनुसार कुन्हाड़ी थाना एरिया की अंबेडकर कॉलोनी के एक घर में महिला का शव मिला था. जिसकी शिनाख्त पोस्टमार्टम के बाद प्रेम बाई के रूप में हुई है, जो मूलत कोटा जिले के ग्रामीण एरिया सुल्तानपुर की निवासी है. वहीं वह कोटा के देवली अरब इलाके में अपने परिवार के साथ रह रही थी, और मजदूरी करके जीनव-यापन करती थी.
पढ़ें:नागौर: सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 13
वहीं आरोपी देवकरण उर्फ किशन, जो अंबेडकर कॉलोनी में रह रहा था वो मूंगफली का ठेला लगाता था, उसने महिला को मजदूरी के बहाने लेकर आया था और उसके साथ दुष्कर्म किया. जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसने उसके साथ मारपीट कर दी और जब महिला ने शोर मचाना शुरू किया, तो उसे धक्का दिया, जिससे महिला नीचे गिर गई.
उसके बाद साफी से उसका गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. साथ उसके शव को वह कहीं सुनसान जगह फेंकने की फिराक में था, लेकिन इस से पहले ही मकान में रहने वाले दूसरे किराएदार का परिचित घर पर आ गया. जिससे वह शव को बोरे में ही छोड़कर फरार हो गया.
पुलिस बताया कि आरोपी देवकरण घर से भागने के पहले अपने सभी कागजात और फोटो आईडी लेकर गया था. वहीं घटना के बाद वह लगातार समाचारों को देख रहा था. जिसमें शक उसी के ऊपर जताया जा रहा था. लेकिन, पुलिस ने गहन जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.