राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटाः अंतरराष्ट्रीय जूनियर साइंस ओलंपियाड के 6 गोल्ड मेडलिस्ट पहुंचे कोटा, जमकर मनाया जश्न

आईजेएसओ विजेता स्टूडेंट्स के कोटा पहुंचने पर रैली के रूप में स्टेशन से तलवंडी स्थित निजी कोचिंग संस्थान तक ले जाया गया. जहां पर शिक्षकों और स्टूडेंट्स ने पुष्प वर्षा कर इनका स्वागत किया साथ ही ढोल की थाप पर फैकल्टी और स्टूडेंट जमकर नाचे.

6 Gold Medalists of IJSO reached Kota, kota news, कोटा न्यूज
आईजेएसओ के 6 गोल्ड मेडलिस्ट कोटा पहुंचे

By

Published : Dec 14, 2019, 6:37 PM IST

कोटा. दोहा में आयोजित हुए 16वें इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलंपियाड (आईजेएसओ) में कोटा से कोचिंग कर रहे छह स्टूडेंट् ने गोल्ड मेडल जीता है. शनिवार को इन स्टूडेंट्स के कोटा पहुंचने पर रैली के रूप में स्टेशन से तलवंडी स्थित निजी कोचिंग संस्थान तक ले जाया गया. जहां पर शिक्षकों और स्टूडेंट्स ने पुष्प वर्षा कर इनका स्वागत किया साथ ही ढोल की थाप पर फैकल्टी और स्टूडेंट जमकर नाचे.

आईजेएसओ के 6 गोल्ड मेडलिस्ट कोटा पहुंचे

बता दें कि इस अवसर पर गोल्ड मेडलिस्ट स्टूडेंट और उनके अभिभावक भी झूम उठे साथ ही इन विजेता स्टूडेंट्स ने केक काटकर भी जीत का जश्न मनाया. इन विजेता स्ट्रेंड्स में अरनव आदित्य सिंह, अथर्व शिवराम महाजन, कृष्णा शर्मा, माहित राजेश गढ़ीवाला, मनप्रीत सिंह और प्रियांशु यादव शामिल है.

पढ़ेंःसांगोद में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

कांसेप्ट क्लियर होने चाहिए, उसी का टेस्ट होता है
अरनव आदित्य सिंह ने कहा कि टीचर में जो हमें क्लास में पढ़ाया और जो मॉडल हमें बताएं, में उन्हीं को फॉलो कर रहा था साथ ही में अपनी तैयारी के लिए इंटरनेशनल बुक का भी रिफरेंस ले रहा था. मेरा रिवीजन पर भी फोकस था और सबसे बड़ी बात है कि कांसेप्ट क्लियर होनी चाहिए.

भारत को मिले 6 गोल्ड मेडल, सभी स्टूडेंट कोटा के
एलन कोचिंग संस्थान के निदेशक गोविंद माहेश्वरी ने कहा कि जूनियर साइंस ओलंपियाड एग्जामिनेशन ऐसा पहली बार हुआ है कि छह के छह गोल्ड मेडल कोटा के विद्यार्थी जीत कर आए हैं. यह हमारे संस्थान से जुड़े हुए हैं. उन्होंने भारत के लिए गोल्ड मेडल हासिल किया और देश का गौरव बढ़ाया है. इन बच्चों ने हमारे यहां तैयारी की और ट्रेनिंग ली है. शब्दों में तो बता नहीं सकता, क्योंकि सब कुछ हमें मिल गया है इससे बड़ी बात क्या होती है.

पढ़ेंःकोटा: रोजगार उत्थान ठेला फुटकर समिति की ओर से नगर निगम कार्यालय के बाहर किया गया प्रदर्शन

बता दें कि जूनियर साइंस ओलंपियाड में 55 देशों के 322 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. हर देश से 6 सदस्य ही इस टीम में शामिल थे. जिनमें से 32 गोल्ड मेडल आईजेएसओ ने दिए हैं. इनमें से भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे सभी छह स्टूडेंट ने 3 से 11 दिसंबर तक कतर की राजधानी दोहा में आयोजित फाइनल राउंड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सबसे अधिक स्कोर करते किया और गोल्ड मेडल और ट्राफी हासिल की है. यह सभी स्टूडेंट कोटा से रहकर एलन कोचिंग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details