राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

छावनी में तब्दील हुआ जेके लोन हॉस्पिटल, तीमारदारों को करना पड़ा परेशानी का सामना - JK Lone Hospital transformed into Cantonment

प्रदेश के दो मंत्रियों के दौरे को लेकर जेके लोन अस्पताल शुक्रवार को छावनी में तब्दील हो गया. मंत्रियों के अस्पताल के अंदर जाने के बाद पुलिस ने मेन गेट को घेर लिया और किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया. जिसके चलते मरीजों के परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

जेके लोन में भारी पुलिस जाप्ता,  Heavy police force in jk lone
जेके लोन में भारी पुलिस जाप्ता

By

Published : Jan 3, 2020, 8:33 PM IST

कोटा. जिले के जेके लोन हॉस्पिटल में शुक्रवार को प्रदेश के चिकित्सा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने दौरा किया. ऐसे में अस्पताल परिसर छावनी में तब्दील हो गया और मंत्रियों के अस्पताल के अंदर जाने के बाद पुलिस ने मेन गेट को घेर लिया और किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया.

छावनी में तबदील हुआ जेके लोन हॉस्पिटल

जिससे मरीजों के परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. अस्पताल में भर्ती नवजात के साथ मां के लिए खाना लेकर आए प्रेम नगर निवासी महावीर मीणा ने बताया कि बच्चे के साथ मां भूखी बैठी है, मैं खाना लेकर आया हूं. उन्होंने कहा कि नेताओं के लिए प्रशासन ध्यान दे रहा है. लेकिन हमारी कोई नहीं सुन रहा.

पढ़ें- जेके लोन अस्पताल पहुंचे मंत्री रघु शर्मा, भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता हुए आमने-सामने

साथ ही उन्होंने कहा कि ये लोग अस्पताल में बच्चों को देखने नहीं आए, बल्कि राजनीति करने आए है. उन्होंने कहा कि नेता आता है और चला जाता है. लेकिन यहां काम कुछ नहीं होता. नेताओं के आने की सूचना पर अस्पताल की साफ-सफाई होती है, जिससे नेता खुश होकर चला जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details