कोटा.देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 1 सितंबर यानि मंगलवार से प्रारंभ होने जा रही है. जो कि 6 सितंबर तक 12 शिफ्टों में प्रत्येक दिन सुबह 9 से 12 और दोपहर 3 से 6 बजे के मध्य संपन्न होगी. परीक्षा का आयोजन देश के 224 शहरों में 660 परीक्षा केन्द्रों पर होगा, जिसमें 1 सितम्बर को बीआर्क और बी-प्लानिंग 224 परीक्षा केन्द्रों पर होगी. जबकि 2 से 6 सितम्बर को बीई-बीटेक परीक्षा 489 परीक्षा केन्द्रों और साथ ही विदेशों के आठ शहरों में भी आयोजित होगी.
जेईई मेन परीक्षा के कोटा सेंटर के स्कूल प्रभारी सिद्धार्थ गुप्ता का कहना है कि एनटीए की जारी कोविड एडवाइजरी के अनुसार परीक्षा केन्द्र को परीक्षा होने से पहले और बाद में पूर्ण रूप से सैनिटाइज किया जाएगा. अभ्यर्थियों की कुर्सी, टेबल, कम्प्यूटर, की-बोर्ड और माउस आदि को सैनिटाइज किया जाएगा. बच्चों को मास्क और ग्लब्स उपलब्ध करवाएंगे. यहां तक कि एक शिफ्ट में जिस कंप्यूटर पर स्टूडेंट बैठेगा, दूसरी शिफ्ट में उस कंप्यूटर को खाली रखा जाएगा. अभ्यर्थियों को भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार पूर्णतः स्पेस देकर बैठाया जाएगा, जिससे वे एक दूसरे के संपर्क में न आएं. एनटीए द्वारा जेईई मेन सितंबर के प्रवेश पत्रों में प्रत्येक अभ्यर्थी को रिपोर्टिंग का अलग-अलग समय दिया गया है. संभवतया सभी अभ्यर्थी एक ही समय में परीक्षा केन्द्र न पहुंचे और अनावश्यक भीड़ से बचने के लिए एनटीए ने यह निर्णय लिया है.
यह भी पढ़ेंःJEE-NEET परीक्षा अभ्यर्थियों को बड़ी राहत, जयपुर में मिलेगा फ्री ट्रांसपोर्ट, LOCKDOWN भी नहीं होगा लागू