राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

JEE Mains Exam: कोटा में 2 सेंटर पर मंगलवार से परीक्षा, अभ्यर्थी और परिवीक्षक नहीं करेंगे एक दूसरे को टच - एनटीए की जारी कोविड एडवाइजरी

एनटीए की जारी कोविड एडवाइजरी के अनुसार परीक्षा केन्द्र को एग्जाम होने से पहले और बाद में पूर्ण रूप से सैनिटाइज किया जाएगा. अभ्यर्थियों की कुर्सी, टेबल, कम्प्यूटर, की-बोर्ड और माउस आदि को सैनिटाइज किया जाएगा. बच्चों को मास्क और ग्लब्स उपलब्ध करवाए जाएंगे. यहां तक कि एक शिफ्ट में जिस कंप्यूटर पर स्टूडेंट बैठेगा. दूसरी शिफ्ट में उस कंप्यूटर को खाली रखा जाएगा.

कोटा की खबर  राजस्थान की खबर  जेईई एग्जाम  jee main exam  kota news  etv bharat news  rajasthan news  covid advisory  neet exam  एनटीए की जारी कोविड एडवाइजरी
स्टूडेंट और वीक्षक नहीं करेंगे एक दूसरे को टच

By

Published : Aug 31, 2020, 10:37 PM IST

कोटा.देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 1 सितंबर यानि मंगलवार से प्रारंभ होने जा रही है. जो कि 6 सितंबर तक 12 शिफ्टों में प्रत्येक दिन सुबह 9 से 12 और दोपहर 3 से 6 बजे के मध्य संपन्न होगी. परीक्षा का आयोजन देश के 224 शहरों में 660 परीक्षा केन्द्रों पर होगा, जिसमें 1 सितम्बर को बीआर्क और बी-प्लानिंग 224 परीक्षा केन्द्रों पर होगी. जबकि 2 से 6 सितम्बर को बीई-बीटेक परीक्षा 489 परीक्षा केन्द्रों और साथ ही विदेशों के आठ शहरों में भी आयोजित होगी.

स्टूडेंट और वीक्षक नहीं करेंगे एक दूसरे को टच

जेईई मेन परीक्षा के कोटा सेंटर के स्कूल प्रभारी सिद्धार्थ गुप्ता का कहना है कि एनटीए की जारी कोविड एडवाइजरी के अनुसार परीक्षा केन्द्र को परीक्षा होने से पहले और बाद में पूर्ण रूप से सैनिटाइज किया जाएगा. अभ्यर्थियों की कुर्सी, टेबल, कम्प्यूटर, की-बोर्ड और माउस आदि को सैनिटाइज किया जाएगा. बच्चों को मास्क और ग्लब्स उपलब्ध करवाएंगे. यहां तक कि एक शिफ्ट में जिस कंप्यूटर पर स्टूडेंट बैठेगा, दूसरी शिफ्ट में उस कंप्यूटर को खाली रखा जाएगा. अभ्यर्थियों को भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार पूर्णतः स्पेस देकर बैठाया जाएगा, जिससे वे एक दूसरे के संपर्क में न आएं. एनटीए द्वारा जेईई मेन सितंबर के प्रवेश पत्रों में प्रत्येक अभ्यर्थी को रिपोर्टिंग का अलग-अलग समय दिया गया है. संभवतया सभी अभ्यर्थी एक ही समय में परीक्षा केन्द्र न पहुंचे और अनावश्यक भीड़ से बचने के लिए एनटीए ने यह निर्णय लिया है.

यह भी पढ़ेंःJEE-NEET परीक्षा अभ्यर्थियों को बड़ी राहत, जयपुर में मिलेगा फ्री ट्रांसपोर्ट, LOCKDOWN भी नहीं होगा लागू

साथ ही गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थी स्वयं के साथ आधार कार्ड या कोई आइडी प्रूफ सेल्फ डिक्लेरेशन भरा हुआ प्रवेश पत्र, पारदर्शी पेन, स्वयं का फोटो, सैनिटाइजर और पानी की बोतल साथ में लाने होंगे. विद्यार्थियों को कोई भी इलेक्ट्रोनिक गैजेट साथ लाने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही मोटे सोल के जूते और बड़े बटन वाले वस्त्रों की भी अनुमति नहीं होगी. विद्यार्थियों को प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग कर प्रवेश पत्र में दिए गए बार कोड रीडर के माध्यम से लैब आवंटित की जाएगी. अभ्यर्ती और वीक्षक एक दूसरे को टच नहीं करेंगे.

यह भी पढ़ेंःजनता से किए कितने वादों को राजस्थान सरकार ने किया पूरा, गांधी जयंती के दिन बताएंगे: अजय माकन

कोटा के कैरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई-मेन सितम्बर के लिए कुल 8 लाख 58 हजार 273 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें 7 लाख 46 हजार 115 विद्यार्थी केवल बीई और बीटेक के लिए जेईई मेन्स देंगे. जबकि 1 लाख 12 हजार 158 विद्यार्थियों ने बी-प्लानिंग, बीआर्क और बीटेक के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. कोटा में एनटीए की ओर से 1 से 6 सितंबर तक होने वाली परीक्षा के लिए कुल दो परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. इनमें मंगलवार को रानपुर स्थित एक केन्द्र पर दोनों पारियों में 418 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इनमें पहली पारी में 241 और दूसरी पारी में कुल 177 विद्यार्थी नामांकित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details