कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कल देर रात जेईई मेन के तीसरे चरण का परीक्षा परिणाम घोषित किया. इसमें देश के 7 लाख 9 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया था. कोटा से कोचिंग कर रहे मूलतः छत्तीसगढ़ के निवासी अंशुल वर्मा राजस्थान के स्टेट टॉपर घोषित रहे है. अंशुल वर्मा ने 100 परसेंटाइल प्राप्त करने वाले वे एकमात्र विद्यार्थी रहे. जबकि देश में 17 स्टूडेंट्स 100 परसेंटाइल अंक लाने में सफल रहे हैं.
पढ़ें:JEE Main Result 2021 Declared: कोटा से कोचिंग कर रहे अंशुल वर्मा लेकर आए 300 में से 300 अंक
राष्ट्रीय स्तर पर आंध्र प्रदेश व तेलंगाना ने देश में सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिए. इन दोनों ही राज्यों के चार-चार स्टूडेंट 100 परसेंटाईल अंक लेकर आए हैं. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि पिछले दोनों चरणों से 100 परसेंटाइल लाने वाले छात्रों की संख्या बढ़ गई है, फरवरी के परिणामों में भी 6 विद्यार्थी की 100 परसेंटाइल लेकर आए थे, जिनमें एक विद्यार्थी संकेत झा राजस्थान से था. जबकि मार्च के परिणामों में 13 विद्यार्थी 100 परसेंटाइल अंक लेकर आए थे. इसमें राजस्थान और तेलंगाना से 3-3 विद्यार्थी शामिल थे. राजस्थान से 100 परसेंटाइल लाने वाले तीनों ही स्टेट टॉपर बने थे. इनमें जेनिथ मल्होत्रा, रोहित कुमार और मृदुल अग्रवाल शामिल थे.
टॉप टेन में राजस्थान से एक भी छात्रा नहीं :देव शर्मा ने बताया कि तीसरे चरण के परिणाम में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, दिल्ली, बिहार, हरियाणा, कर्नाटक व उत्तर प्रदेश के विद्यार्थियों ने भी 100 परसेंटाइल अंक प्राप्त किए. जबकि महाराष्ट्र, पश्चिमी बंगाल, तमिलनाडु व उड़ीसा सहित कई राज्यों से स्टूडेंट्स इतने अंक नहीं प्राप्त कर पाए हैं. राजस्थान राज्य से टॉप टेन फीमेल केटेगरी में कोई छात्रा स्थान नहीं बना पाई. मार्च अटेम्प्ट में छात्रा तमन्ना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था. हालांकि तमन्ना को 100 परसेंटाईल अंक प्राप्त नहीं हुए थे, उन्हें 99.987142 परसेंटाइल प्राप्त हुआ.