कोटा.जन अनुशासन पखवाड़े में लोगों को जागरूक करने के लिए कोटा शहर पुलिस ने बुधवार को रोड मार्च निकाला. मार्च का शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. विकास पाठक ने नेतृत्व किया. उनके अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मील भी इसमें शामिल थे. वहीं कोटा शहर पुलिस के करीब 200 अधिकारी इसमें शामिल थे. जिसमें पूरे शहर के पुलिस उप अधीक्षक और थाने का जाब्ता भी इसमें शामिल रहा.
पढ़ें: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत कोरोना पॉजिटिव, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर दी जानकारी
यह रोड मार्च एसपी ऑफिस से शाम 6:15 बजे शुरू हुआ. जिसके बाद बजरंग नगर, कोटडी चौराहा, एरोड्रम, विज्ञान नगर, नूरी जामा मस्जिद, आईएल चौराहा, इंदिरा विहार, तलवंडी, घटोत्कच चौराहा, संतोषी नगर, तीन बत्ती सर्किल, बसंत विहार, दादाबाड़ी, सीएडी, शक्ति नगर, किशोरपुरा एलिवेटेड रोड, गढ़ पैलेस, कैथूनीपोल, मकबरा, सब्जी मंडी, रामपुरा, लाडपुरा, स्वामी विवेकानंद सर्किल नयापुरा चौराहा होते हुए सिविल लाइन के बाद जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर संपन्न हुआ.
कोटा पुलिस ने निकाला मार्च दुकान में शटर लगाकर कर रहे थे व्यापार, पुलिस पहुंची तो महिला ग्राहकों को बंद कर भागे
कोटा पुलिस की सख्ती से गाइडलाइन की पालना करवा रही है. जन अनुशासन पखवाड़ा में कुछ ही दुकानों को छूट दी गई है. इसके बावजूद सभी दुकानों को बंद रखा गया है. लेकिन शास्त्री मार्केट स्थित रवि ट्रेडर्स के मालिक माधवदास बिना अनुमति के दुकान का शटर गिरा कर दो महिलाओं को सामान देने का कार्य कर रहे थे. ऐसे में पुलिस के पहुंचने पर महिलाओं को दुकान के अंदर बंद कर भाग गए. महिलाओं के हंगामा करने के बाद पुलिस में शटर खुलवाया और मालिक माधव दास व नौकर कमलेश के खिलाफ महामारी अधिनियम में मुकदमा भी कोतवाली थाना पुलिस ने दर्ज किया गया. इसके साथ ही दुकान को भी सीज कर दिया है. वहीं गुमानपुरा थाना इलाके में सेवन आर्ट ट्रेलर, कैथूनीपोल में कोटा कलेक्शन, रमेश किराना स्टोर व कैलाश रेडियो के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.
646 लोगों से वसूला 85600 जुर्माना
कोटा शहर पुलिस लोगों से जुर्माना भी वसूल रही है. कोविड-19 की गाइडलाइन के उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है. इसी के तहत कोटा शहर पुलिस ने बुधवार को 643 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे 85600 रुपए का जुर्माना वसूला है. 577 लोगों के खिलाफ सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने पर कार्रवाई की है. इन लोगों से 57700 रुपए का जुर्माना वसूला है. इसके अलावा 49 व्यक्तियों के खिलाफ बिना मास्क होने पर कार्रवाई की गई और उनसे भी 24500 का जुर्माना वसूला गया है. वहीं 17 लोगों के खिलाफ सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर 3400 का जुर्माना वसूल किया गया है. मोटर व्हीकल एक्ट में 57 वाहनों को जब्त किया गया है. जबकि 157 वाहनों को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जब्त किया गया है. जबकि 436 वाहनों का चालान काटा गया है.