राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

IG सत्यवीर सिंह को रिश्वत के मामले में कोटा कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के निर्देश - Udaipur Range IG Satyaveer Singh

उदयपुर के महानिरीक्षक पुलिस और आईपीएस सत्यवीर सिंह को आगामी पेशी पर कोटा कोर्ट में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं. सतवीर कोविड- 19 के बाद से लगातार न्यायालय शुरू होने के बावजूद एक भी पेशी पर नहीं आए हैं. जबकि उनकी 6 पेशियां हो चुकी हैं. ऐसे में न्यायालय ने इस पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के आदेश जारी किए हैं.

कोटा कोर्ट  व्यक्तिगत पेशी  कोर्ट का आदेश  रिश्वत मामला  कोटा न्यूज  Kota News  Bribery case  Court order  Personal muscle  kota court  Udaipur Range IG Satyaveer Singh
कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के निर्देश

By

Published : Feb 26, 2021, 3:36 AM IST

कोटा.भ्रष्टाचार निवारण न्यायालय कोटा ने उदयपुर के महानिरीक्षक पुलिस और आईपीएस सत्यवीर सिंह को आगामी पेशी पर कोटा कोर्ट में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं. सतवीर कोविड- 19 के बाद से लगातार न्यायालय शुरू होने के बावजूद एक भी पेशी पर नहीं आए हैं. जबकि उनकी 6 पेशियां हो चुकी हैं. ऐसे में न्यायालय ने इस पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के आदेश जारी किए हैं. साथ ही इस मामले में आरोपी आईपीएस होने से व अधिकांश गवाह पुलिसकर्मी होने के कारण जमानती वारंट विशेष कुनिंदा से तामील करवाने के लिए अर्ध शासकीय पत्र जारी किया है.

जानकारी के अनुसार, साल 2014 में कोटा के तत्कालीन एसपी रहते हुए आईपीएस सत्यवीर सिंह फरहीन और उसके पति को रिश्वत राशि के साथ एसीबी ने गिरफ्तार किया था. साथ ही इस मामले में चार्जशीट न्यायालय में पेश कर दी गई थी, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आरोपी आईपीएस सत्यवीर सिंह फरहीन की जमानत हुई है. हालांकि, न्यायालय ने 16 फरवरी 2015 को दिए आदेश अनुसार प्रत्येक तारीख पेशी पर आईपीएस सत्यवीर को उपस्थित होने की शर्त लगा दी थी. आरोपी आईपीएस सत्यवीर सिंह अभी उदयपुर के आईजी रेंज पद पर पदस्थापित हैं, लेकिन लॉकडाउन के बाद कार्य प्रारंभ होने के बाद भी वे पेशी पर नहीं आए हैं. जबकि उनकी पेशियां 3, 4 और 5 दिसंबर 2020 और 23, 24 व 25 फरवरी 2021 में थी.

यह भी पढ़ें:जयपुर: 90 करोड़ की टैक्स चोरी के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

इस पर भ्रष्टाचार निवारण न्यायालय कोटा के न्यायाधीश प्रमोद कुमार मलिक ने रिश्वत लेने के मामले में न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण में आरोपी सत्यवीर सिंह को नियत आगामी पेशी 15 मार्च 2021 को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के आदेश जारी किए हैं. साथ ही 15 से 19 मार्च 2021 तक की तारीख पेशी नियत कर प्रत्येक पेशी पर गवाह को तलब किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details