राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: पुरानी रंजिश में दंपति ने पड़ोसी को मारा चाकू, पति-पत्नी गिरफ्तार

कोटा के दादाबड़ी थाना इलाके में पुरानी रंजिश के चलते एक दंपति और एक अन्य युवक ने पड़ोसी युवक पर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं सोमवार से फरार चल रहे दंपति को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन दूसरा युवक अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है.

कोटा में दंपत्ति गिरफ्तार, Couple arrested in Kota
पुरानी रंजिश में दंपत्ति ने पड़ोसी युवक को मारा चाकू

By

Published : Jun 2, 2020, 2:56 PM IST

कोटा. दादाबाड़ी थाना इलाके के बालाकुंड में एक दंपति ने पुरानी रंजिश के चलते पड़ोस के युवक पर चाकू से हमला कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही दादाबाड़ी थाना पुलिस ने तुरंत आरोपी दंपति को हिरासत में ले लिया.

पुरानी रंजिश में दंपति ने पड़ोसी युवक को मारा चाकू

दरअसल, कोटा शहर के दादाबाड़ी थाना इलाके के बालाकुंड में सोमवार को पुरानी रंजिश के चलते दो पड़ोसियों में झगड़ा हो गया. जिस पर दंपति और एक अन्य युवक ने मिलकर दूसरे पड़ोसी युवक पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया. जिसके बाद घायल युवक को तुरंत पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को घटना के बाद से ही फरार चल रहे दंपति को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि अभी एक और आरोपी फरार चल रहा है.

पढ़ेंःनारकोटिक्स ब्यूरो ने पकड़ी बड़ी नशे की खेप, करीब 3 करोड़ का डोडा चूरा और अफीम जब्त

दादाबाड़ी थानाधिकारी ताराचंद ने बताया कि सोमवार को भंवरलाल गुर्जर और पड़ोसी विक्रम जाटव में कहासुनी हो गई. बता दें की करीब दो साल पहले भंवरलाल गुर्जर की बेटी से विक्रम जाटव नाम के युवक ने प्रेम विवाह किया था. जिसके बाद से ही दोनों में झगड़ा चल रहा था. सोमवार को भी इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया.

पढ़ेंःचित्तौड़गढ़ में नारकोटिक्स की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपए की 231 किलो अफीम जब्त

जिसके बाद दंपति ने और एक अन्य युवक ने मिलकर विक्रम जाटव पर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद विक्रम जाटव को अस्पताल में भर्ती कराया. थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में दो आरोपी भंवरलाल गुर्जर ओर उसकी पत्नी कृष्णा बाई को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिन्हें मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा. वही अभी इसमें शामिल एक अन्य आरोपी नंद गुर्जर फरार चल रहा है. जिसकी तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details