राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में मिले 6 कोरोना पॉजिटिव, 2 स्वास्थय कर्मी भी शामिल

कोटा में बुधवार के 6 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जिसमे एक 27 वर्षीय ईसीजी टेक्निशियन एवं 43 वर्षीय स्टाफ नर्स सम्मिलित हैं. ईसीजी टेक्नीशियन और स्टाफ नर्स कोरोना पॉजिटिव आने पर सम्पर्क में रहे अन्य स्टाफ को क्वारंटाइन करने की कवायद शुरू की गई है.

कोटा न्यूज, कोटा में कोरोना के केस, kota news, corona cases in kota
कोटा में मिले 6 कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 22, 2020, 3:32 PM IST

कोटा. जिले में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. बुधवार सुबह आई रिपोर्ट में 2 स्वास्थय कर्मी समेत 6 लोगों को संक्रमण की की पुष्टि हुई है. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 114 पर पहुंच गया है.

कोटा में मिले 6 कोरोना पॉजिटिव

मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सीएस सुशील ने बताया कि, बुधवार को 6 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसमे एक 27 वर्षीय ईसीजी टेक्निशियन और 43 वर्षीय स्टाफ नर्स सम्मिलित हैं. जिनको तुरन्त क्वारंटाइन करवा दिया है. साथ ही जो भी लोग स्टाफ के सम्पर्क में आए थे, उनको भी जांच कर क्वारंटाइन करने की तैयारी की जा रही है.

पढ़ेंःकोचिंग छात्रों को लेने कोटा पहुंची MP की 143 बसें, आज होगी घर वापसी

बता दें कि, कोटा शहर में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं, अब पुलिस कर्मचारियों के अलावा मेडिकल स्टाफ भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. बहराल, प्रशासन को जल्द ही कोई बड़ा कदम उठाना होगा, वरना प्रशासन के सामने मुसिबत खड़ी हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details