कोटा.शहर की बोरखेड़ा थाना पुलिस ने जयपुर से धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार (Fraud arrested in Jaipur) किया है. जिसने फ्रेंचाइजी देने के नाम पर कोटा शहर और संभाग के सैकड़ों लोगों से लाखों रुपए ठगी की है. आरोपी के खिलाफ पहले से करीब 10 मुकदमें कोटा शहर और संभाग के अन्य जिलों के थानों में दर्ज है.
कम्पनी देती थी घरेलू सामान खरीदने के लिए लाखों का फाइनेंस :मामले के अनुसार आरोपी इलियास मोहम्मद ने मेफिनेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खोली हुई थी, जिसका मैनेजिंग डायरेक्टर वह खुद था. कार्यालय मुख्य ऑफिस झालावाड़ में था. संभाग के अन्य कई जिलों और जगहों पर इसकी फ्रेंचाइजी खोल रखी थी. लोगों को मेफिनेज प्राइवेट लिमिटेड घरेलू सामान खरीदने के लिए लाखों रुपए के फाइनेंस उपलब्ध कराती थी.