राजस्थान

rajasthan

By

Published : Jan 31, 2022, 5:47 PM IST

ETV Bharat / city

Fraud Case in Kota : फ्रेंचाइजी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले को पुलिस ने दबोचा, 2 साल से था फरार

लोगों को मेफिनेज प्राइवेट लिमिटेड घरेलू सामान खरीदने के लिए लाखों रुपए के फाइनेंस उपलब्ध कराने वाली कम्पनी के मालिक को पुलिस ने दबोच लिया है. आरोपी अपने स्टाफ और ग्राहकों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर फरार हो गया था.

Fraud Case In Kota
लाखों की ठगी करने वाले को पुलिस ने दबोचा

कोटा.शहर की बोरखेड़ा थाना पुलिस ने जयपुर से धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार (Fraud arrested in Jaipur) किया है. जिसने फ्रेंचाइजी देने के नाम पर कोटा शहर और संभाग के सैकड़ों लोगों से लाखों रुपए ठगी की है. आरोपी के खिलाफ पहले से करीब 10 मुकदमें कोटा शहर और संभाग के अन्य जिलों के थानों में दर्ज है.

कम्पनी देती थी घरेलू सामान खरीदने के लिए लाखों का फाइनेंस :मामले के अनुसार आरोपी इलियास मोहम्मद ने मेफिनेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खोली हुई थी, जिसका मैनेजिंग डायरेक्टर वह खुद था. कार्यालय मुख्य ऑफिस झालावाड़ में था. संभाग के अन्य कई जिलों और जगहों पर इसकी फ्रेंचाइजी खोल रखी थी. लोगों को मेफिनेज प्राइवेट लिमिटेड घरेलू सामान खरीदने के लिए लाखों रुपए के फाइनेंस उपलब्ध कराती थी.

यह भी पढ़ें- Fraud arrested in Jaipur: पेटीएम से रुपए भुगतान करने का फर्जी यूपीआई मैसेज करके धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर फरार :आरोपी ने अपने स्टाफ और ग्राहकों से ही लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर फरार हो गया था और बीते 2 सालों से फरार चल रहा था. बोरखेड़ा थाना अधिकारी महेंद्र मीणा ने बताया कि परिवादी गिरीश कुमार सेन ने मुकदमा दर्ज करवाया था. जिसमें उसने बताया था कि आरोपी ने फ्रेंचाइजी के नाम पर उससे 3 अब से ज्यादा रुपए की ठगी की है. पुलिस ने बताया कि 37 वर्षीय आरोपी इलियास मोहम्मद मूलतः झालावाड़ का रहने वाला है. 2 सालों से वह जयपुर में किराए के मकान में रह रहा था. जहां से उसे गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details