राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटाः गुमटियों में लगी भीषण आग, दो गुमटियां जलकर खाक

कोटा में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर लॉकडाउन चल रहा है. वहीं सभी दुकानें, गुमटियां बंद है. ऐसे में सोमवार को एरोड्राम स्तिथ मोटर मार्केट में मिस्त्रियों की गुमटियों में भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही नगर निगम की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

By

Published : Apr 20, 2020, 9:27 PM IST

गुमटियों में लगी भीषण आग, Fierce fire in Kiosk in Kota
गुमटियों में लगी भीषण आग

कोटा. कोविड-19 के चलते लॉकडाउन चल रहा है. जिससे सभी दुकाने और गुमटियां बंद है. ऐसे में कोटा शहर में गुमटियों में आगजनी की घटनाएं बढ़ रही है. इस कड़ी में सोमवार को एरोड्राम स्तिथ मोटर मार्केट में मिस्त्रियों की रखी गुमटियों में आग लग गई.

गुमटियों में लगी भीषण आग

जिससे दो गुमटियां जलकर खाक हो गई. वहीं कंट्रोल रूम से सूचना पर तुरंत नगर निगम के फायर स्टेशन से दो दमकलों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. जिससे वहां रखी मिस्त्रियों की दस गुमटियों को आग की चपेट में आने से बचाया जा सका.

पढ़ें-मजबूरी इसी का नाम है...खेत में बिखरे दानों को चुनकर बुझा रहे पेट की आग

गौरतलब है कि लॉकडाउन के चलते सभी मिस्त्रियों की गुमटियां बंद है और इनमें पुराना ऑयल और तेल के ड्रम भरे होने से भी आग ने विकरास रुप धारण किया. आग लगने का कारणों का स्पष्ट रुप से पता नहीं चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details