राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बाइकर्स गैंग का हुआ पर्दाफाश, पुलिस ने 5 आरोपियों को दबोचा

कोटा में दादाबाड़ी थाना पुलिस ने रविवार को बाइकर्स गैंग का पर्दाफाश कर 5 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं इन पांचों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज है.

Knife rogue arrested, चाकू मारने वाले बदमाश गिरफ्तार
चाकू मारने वाले बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jul 12, 2020, 9:48 PM IST

कोटा. शहर के दादाबाड़ी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइकर्स गैंग का पर्दाफाश किया है. यह गैंग साथ चल रही बाइक सवार को कट मारते और चाकू मारकर घायल कर लूट की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

बाइकर्स गैंग का हुआ पर्दाफाश

दादाबाड़ी थानाधिकारी ने बताया कि 10 जुलाई को पीड़ित गजराज कश्यप ने दादाबाड़ी थाने में मामला दर्ज करवाया था कि वह जवाहर नगर पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवा कर मोदी कॉलेज की ओर से गुजर रहा था. इसी दौरान एक लाल कलर की पल्सर पर दो लोग आए. इस दौरान बाइक से कट लगाकर गाली-गलौज और मारपीट पर उतारू हो गए. वहीं इस दौरान एक शख्स ने चाकू निकाला और उस पर वार कर दिया.

वहीं मौके पर हंगामा होते देख आसपास के लोग पुहंचे, लेकिन बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं पुलिस ने दिए गए रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपी शाहरुख, नाजिम अली उर्फ बिट्टू, शाहदाब हुसैन उर्फ बीड़ी, आशिफ और इरफान उर्फ नोनू को साबरमती इलाके में घूमते हुए गिरफ्तार किया.

पढ़ेंःजोधपुर : बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ी को किया आग के हवाले, CCTV फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में दादाबाड़ी पुलिस ने गहनता से तफ्तीश की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिस पर 5 लोगों को बाइक सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. वहीं पुलिस ने बताया कि इनसे पूछताछ कर अन्य वारदातों का पता लगाया जा रहा है. सीआई ताराचंद ने बताया कि इन पांचों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details