कोटा.नगर निगम गेराज में 48 संविदा वाहन चालकों को विगत माह से वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित कर्मचारी हड़ताल पर चले गए और नगर निगम कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद नगर आयुक्त के जल्दी ही भुगतान के आश्वासन के बाद ही कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन को बंद किया.
बता दें कि कोटा नगर निगम के गेराज अनुभाग में लगे 48 ठेका कर्मचारियों को पिछले महीने से वेतन नहीं मिला है. जिससे आक्रोशित कर्मचारी हड़ताल पर चले गए. इसी के तहत कर्मचारियों ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद कर्मचारियों ने निगम आयुक्त वासुदेव मालावत से मुलाकात की. आयुक्त के आश्वासन के बाद ही कर्मचारियों ने प्रदर्शन बंद किया.
ठेका कर्मचारियों ने बताया कि पिछले ठेकेदार का करीब दो साल का वेतन बकाया चल रहा है. इसके साथ ही अभी नई फर्म ने ठेका ले लिया. नई फर्म ने भी अभी तक भुगतान नहीं किया. जिससे हमें भरण पोषण में कठिनाई आ रही है. उन्होंने बताया कि सोमवार को आयुक्त से मिलकर इस संदर्भ में बात की है. जिसके बाद उन्होंने जल्द ही भुगतान का आश्वासन दिया है.