राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटाः देहात जिला कांग्रेस कमेटी ने कृषि विधेयकों को लेकर ओम बिरला को दिया ज्ञापन

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के अपने कोटा प्रवास पर पहुंचने पर कांग्रेस देहात जिला अध्यक्ष ने अपने समर्थकों के साथ उन्हें कृषि विधेयकों को लेकर ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार इन कृषि विधेयकों को जल्द वापस लेने की मांग की है.

kota news  rajasthan news
कोटा कांग्रेस कमेटी ने ओम बिरला को दिया ज्ञापन

By

Published : Sep 27, 2020, 4:00 PM IST

कोटा.लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला चार दिवसीय दौरे पर कोटा आए हुए हैं. इस दौरान रविवार को उन्होंने अपने आवास पर जनसुनवाई की. जिसमें केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए कृषि विधेयकों से नाराज कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने देहात जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में इन विधेयकों को वापस लेने के लिए ओम बिरला को ज्ञापन सौंपा है.

कोटा कांग्रेस कमेटी ने ओम बिरला को दिया ज्ञापन

बता दें कि, केंद्र सरकार ने हाल ही में दोनों सदनों में तीन कृषि विधेयक पारित कराए हैं. जिनकों लेकर विपक्ष लगातार अपनी नाराजगी जता रहा है. वहीं, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के अपने कोटा प्रवास पर पहुंचने पर कांग्रेस देहात जिला अध्यक्ष सरोज मीणा ने अपने समर्थकों के साथ उन्हें इन विधेयकों को वापस लेने के लिए ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने मांग की है कि केंद्र सरकार ने इन विधेयकों को लाकर देश के किसानों के साथ धोखा किया है. सरकार को इन विधेयकों को जल्द ही वापस लेना होगा.

ये भी पढ़ेंःकोटा : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जसवंत सिंह के निधन पर जताया शोक

सरोज मीणा ने कहा कि केंद्र सरकार ने सदनों में इन कृषि विधेयकों को पारित कराकर किसानों के ऊपर कुठाराघात किया है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा. इन विधेयकों के कारण देश में आने वाले समय में किसानों की स्थिति काफी खराब हो जाएगी. किसानों को काफी नुकसान होगा. यहां तक की कई छोटी मंडियों का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा. साथ उन्होंने कहा कि किसानों को भारत माला दिल्ली-मुंबई-हाईवे के निर्माण में आवप्त की गई भूमि का उचित मुआवजा मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details