कोटा.देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE advanced 2022) 28 अगस्त को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मुम्बई (IIT BOMBEY) आयोजित करेगा. इसके एडमिट कार्ड 23 अगस्त को सुबह 10 बजे जारी कर दिए जाएंगे. यह प्रवेश परीक्षा ज्वाइंट एंटरेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN) से पूरी तरह अलग है. आइए जानते हैं क्या खास है जेईई एडवांस्ड में...
जेईई एडवांस्ड का पैटर्न व पूर्णांक जेईई मेन व नीट यूजी परीक्षा की तरह पूर्व निर्धारित नहीं होता. प्रतिवर्ष पूर्णांक व क्वेश्चन पेपर पैटर्न में बदलाव होते रहते (Difference in JEE Main and Advanced) हैं. हर साल केंद्र सरकार के निर्देश पर आईआईटी काउंसिल इसकी आयोजन एजेंसी को बदल देती है. बीते साल आईआईटी खड़कपुर ने ये परीक्षा आयोजित करवाई. इस साल यह जिम्मेदारी आईआईटी मुंबई को दी गई है. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि आईआईटी काउंसिल और आयोजक संस्थान इसके सिलेबस को एक साल पहले ही जारी कर देता है. इसमें कुछ निश्चित समय पर बदलाव होते रहते हैं, जिस तरह 2021 की तरह 2022 का सिलेबस समान ही है, लेकिन 2023 जेईई एडवांस्ड के लिए सिलेबस में बदलाव कर दिया है. इसकी जानकारी आईआईटी काउंसिल ने पहले ही दे दी है. सिलेबस से बाहर का एक भी प्रश्न परीक्षा में नहीं पूछा जाता है.
पढ़ें:जेईई एडवांस्ड प्रवेश परीक्षा में 30 फीसदी अंक पर भी मिला IIT में प्रवेश, 100 नम्बर पर भी मिल रही सीट
इसके उलट पूरी तरह से पेपर का पैटर्न और तरीकों में भी हर साल बदलाव हो जाता है. क्वेश्चन पेपर के कुछ भाग में नेगेटिव मार्किंग होती है, तो कुछ भाग में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है. स्टूडेंट्स को एग्जाम में प्रश्न पत्र में दिए गए प्रश्नों को ध्यान से पढ़ना चाहिए. देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को जेईई एडवांस्ड में सफलता के लिए जेईई मेन के माइंडसेट से बाहर निकलना होगा. क्योंकि जेईई मेन में सफलता इंडिविजुअल सब्जेक्ट कटऑफ की बाध्यता नहीं है, लेकिन जेईई एडवांस्ड में सफलता के लिए इंडिविजुअल सब्जेक्ट कटऑफ की बाध्यता है.
10 में 1 विद्यार्थी को आईआईटी में सीट मिलना तय: शर्मा ने बताया कि पिछले 3 वर्षों के आंकड़ों को देखते हुए इस प्रवेश परीक्षा के दोनों सत्रों में करीब 1.6 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. ऐसा ही इस बार भी होना तय माना जा रहा है. जेईई एडवांस्ड से 23 आईआईटी संस्थानों के बीटेक, इंटीग्रेटेड एमटेक व डुएल डिग्री कोर्स में प्रवेश मिलता है, जिनकी सीटें करीब 16 हजार हैं. ऐसी स्थिति में 10 में 1 विद्यार्थी को को आईआईटी कोर्स में सीट मिलना तय है.