राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रामगंजमंडी में पालिका अध्यक्ष बने देवीलाल सैनी, कांग्रेस को 25 मत मिले...भाजपा 15 पर सिमटी

कोटा के रामगंजमंडी में रविवार को रामगंजमंडी नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ. इसमें कांग्रेस प्रत्याशी देवीलाल लाल सैनी को 25 मत मिले. वहीं, भाजपा प्रत्याशी अखिलेश मेड़तवाल को 15 मत मिले. 15 साल बाद भाजपा के गढ़ में कांग्रेस ने जीत हासिल की है.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, Ramganjmandi Municipality President
रामगंजमंडी में पालिका अध्यक्ष बने देवीलाल सैनी

By

Published : Dec 20, 2020, 7:45 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). जिले के रामगंजमंडी नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए रविवार को मतदान हुआ. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी देबीलाल लाल सैनी को 25 मत मिले. वहीं, भाजपा प्रत्याशी अखिलेश मेड़तवाल को 15 मत मिले. 15 साल बाद भाजपा के गढ़ में कांग्रेस ने अपनी जीत हासिल की है.

बता दें कि 15 साल से भाजपा का गढ़ रामगंजमंडी रहा है और भी अन्य चुनावों में भाजपा का परचम रहा हैं, लेकिन निकाय चुनाव में भाजपा की बहुत बड़ी हार हैं. सुबह से ही पालिका अध्यक्ष के चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद था. सबसे पहले कोंग्रेस के सभी पार्षदों की बस आई साथ ही उनके 5 निर्दलीय पार्षद भी मौजूद थे. कुल 20 कांग्रेस और 5 निर्दलीय ने सबसे पहले मतदान किया.

रामगंजमंडी में पालिका अध्यक्ष बने देवीलाल सैनी

इसके बाद फिर भाजपा पार्षदों की गाड़ी आई और उन्होंने मतदान किया. वहीं, मतदान पूर्ण होने पर 25 वोट कांग्रेस के देवीलाल सैनी को मिले और भाजपा के अखलेश मेड़तवाल को 15 वोट मिले. निर्दलीय अंजना गुप्ता को 0 वोट मिले.

पढ़ें-लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 5 दिवसीय दौरे पर पहुंचे कोटा, कहा- सरकार जल्द कर रही वैक्सीन की तैयारी

कांग्रेस पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा ने बताया कि रामगंजमंडी वासियों ने कांग्रेस को नहीं विकास को अपना मत दिया है और कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया है. वहीं, प्रशासन भी पूरी तरह चाक चौबंद दिखा. डीवाईएसपी मंजीत सिंह पुलिस प्रशासन की कमान संभाले नज़र आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details