रामगंजमंडी (कोटा). जिले के रामगंजमंडी नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए रविवार को मतदान हुआ. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी देबीलाल लाल सैनी को 25 मत मिले. वहीं, भाजपा प्रत्याशी अखिलेश मेड़तवाल को 15 मत मिले. 15 साल बाद भाजपा के गढ़ में कांग्रेस ने अपनी जीत हासिल की है.
बता दें कि 15 साल से भाजपा का गढ़ रामगंजमंडी रहा है और भी अन्य चुनावों में भाजपा का परचम रहा हैं, लेकिन निकाय चुनाव में भाजपा की बहुत बड़ी हार हैं. सुबह से ही पालिका अध्यक्ष के चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद था. सबसे पहले कोंग्रेस के सभी पार्षदों की बस आई साथ ही उनके 5 निर्दलीय पार्षद भी मौजूद थे. कुल 20 कांग्रेस और 5 निर्दलीय ने सबसे पहले मतदान किया.