राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चार दिनों से लापता मोबाइल व्यवसायी की लाश और कार जली हालत में जंगल में मिली - Kota businessman murder

कोटा में चार दिन से लापता व्यवसायी का शव जंगल में जला (Murder of businessman in Kota) हुआ मिला. वहीं व्यवसायी की कार भी जली हुई मिली. पुलिस का मानना है कि हत्या कहीं दूसरी जगह पर की गई है और शव जंगल में फेंक दिया गया है.

Dead body of mobile businessman found  Kota news
कोटा मोबाइल व्यवसायी की लाश मिली

By

Published : Aug 16, 2021, 8:33 PM IST

Updated : Aug 16, 2021, 9:12 PM IST

कोटा.अनंतपुरा थाना इलाके में चार दिन से लापता मोबाइल व्यवसायी का शव (Kota businessman murder) रेलवे क्रॉसिंग के पास मिला है. जिस कार को लेकर युवक गायब था, वह कार भी दाढ़ देवी के जंगलों में जली हुई मिली है. सूचना के बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और हड़कंप मचा हुआ है.

इसके बाद एसपी डॉ. विकास पाठक सहित पूरा अमला इस मामले की जांच पड़ताल में लगा हुआ है. एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड भी मौके पर पहुंचे, जो कि जांच पड़ताल कर रहे हैं. सिंधी कॉलोनी निवासी मोबाइल व्यवसायी 23 साल का निखिल टेकवानी 13 अगस्त की रात 8 बजे से लापता हो गया था. जिसकी गुमशुदगी किशोरपुरा थाना इलाके में दर्ज हुई थी. पुलिस उसकी पड़ताल में जुटी हुई थी कि पुलिस को अनंतपुरा इलाके में एक जली हुई लाश मिलने की सूचना मिली.

यह भी पढ़ें.जयपुरः 2 दिन पहले हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस मौके पर पहुंची तो शव लापता व्यवसायी निखिल का था. इसके कुछ देर बाद ही एक अन्य सूचना आई कि दाढ़ देवी के जंगल में ही जली हुई कार है. ऐसे में पुलिस इस पूरे मामले को हत्या मान रही है.

व्यवसायी की कार भी जली हुई मिली

पुलिस सूत्रों का कहना है कि संभवत इस युवक की हत्या कहीं दूसरी जगह पर की गई है. इसके बाद उसके शव को रेलवे ट्रैक के नजदीक अनंतपुरा थाना इलाके में लाया गया, जहां पर जला कर फेंक दिया गया. उसकी कार को भी ले जाकर दाढ़ देवी के जंगलों में घनी जगह पर जलाया गया है.

सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने

शव करीब 2 से 3 दिन पुरानी बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि कार को सोमवार को जलाया गया है. युवक की तलाश पुलिस बीते 3 दिनों से कर रही थी. इसमें परिजन भी लगातार तलाश में जुटे थे. युवक का एक सीसीटीवी फुटेज कार ले जाते हुए वीडियो भी सामने आया था. जिसमें कि वह अकेला ही कार चला कर जा रहा था. जिस तरह से निखिल टेकवानी की हत्या हुई है, वैसे ही वीभत्स तरीके से दो दशक पहले नीलू राणा की हत्या दाढ़ देवी के जंगल में हुई थी.

Last Updated : Aug 16, 2021, 9:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details