कोटा. शहर में सोमवार देर रात एक मरीज के कोरोना पॉजीटिव होने की आशंका की सूचना पर हड़कम्प मच गया. आनन-फानन में जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने बैठक की. उसके बाद मेडिकल टीम मरीज के घर पहुंची. साथ ही दादाबाड़ी पुलिस ने बेरीकेट्स लगाकर पूरे क्षेत्र को सील कर पुलिस की टीम तैनात कर दी है. क्षेत्र में आमजन के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है. हालांकि देर रात तक जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग के अधिकारी कोरोना पॉजीटिव होने की खबरों को नकारते रहे.
बता दें कि जानकारी के मुताबिक संदिग्ध व्यक्ति 13 मार्च को कोटा से जयपुर गया था और 16 मार्च को वापस कोटा लौटा. जिसके बाद 22 मार्च को खांसी-जुकाम की शिकायत पर वह अस्पताल पहुंचा था. मरीज की कोटा में स्थापित लैब में ही स्क्रीनिंग और लैब टेस्ट किए गए थे. जिसके बाद अब मरीज के सैंपल जयपुर भेजे गए हैं जिसकी रिपोर्ट आने पर ही मरीज की कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हो पाएगी.