राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में Corona संदिग्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की आशंका से मचा हड़कंप, सील किया गया इलाका - News of corona infection

कोटा में सोमवार रात जांच में एक कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना के बाद शहर में हड़कंप मच गया. जिला प्रशासन और चिकित्सा अधिकारियों की बैठक के बाद संदिग्ध के घर के आस पास के क्षेत्र को सील किया गया. हालांकि व्यक्ति के जयपुर भेजे गए सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

Corona positive patient, Corona positive in Kota, कोटा में कोरोना संदिग्ध, कोरोना संक्रमण की खबर
कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर से मचा हड़कंप

By

Published : Mar 31, 2020, 5:32 PM IST

कोटा. शहर में सोमवार देर रात एक मरीज के कोरोना पॉजीटिव होने की आशंका की सूचना पर हड़कम्प मच गया. आनन-फानन में जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने बैठक की. उसके बाद मेडिकल टीम मरीज के घर पहुंची. साथ ही दादाबाड़ी पुलिस ने बेरीकेट्स लगाकर पूरे क्षेत्र को सील कर पुलिस की टीम तैनात कर दी है. क्षेत्र में आमजन के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है. हालांकि देर रात तक जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग के अधिकारी कोरोना पॉजीटिव होने की खबरों को नकारते रहे.

कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर से मचा हड़कंप

बता दें कि जानकारी के मुताबिक संदिग्ध व्यक्ति 13 मार्च को कोटा से जयपुर गया था और 16 मार्च को वापस कोटा लौटा. जिसके बाद 22 मार्च को खांसी-जुकाम की शिकायत पर वह अस्पताल पहुंचा था. मरीज की कोटा में स्थापित लैब में ही स्क्रीनिंग और लैब टेस्ट किए गए थे. जिसके बाद अब मरीज के सैंपल जयपुर भेजे गए हैं जिसकी रिपोर्ट आने पर ही मरीज की कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हो पाएगी.

ये पढ़ेंःमंत्री विश्वेंद्र सिंह ने CM गहलोत से फोन पर की बात, कहा- गरीबों और किसानों के बिजली-पानी का बिल माफ करे सरकार

उधर कोरोना संदिग्ध के पॉजिटिव होने की आशंका से चिकित्सा महकमे में भी हड़कंप की स्थिति हो गई. इसके बाद प्रशासन और चिकित्सा अधिकारियों की 2 घण्टे बैठक चली.

मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सीएस सुशील ने बताया कि कोरोना वायरस संदिग्ध के पॉजिटिव होने की कोई अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है. इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है. ऐहतियात के तौर पर संदिग्ध मरीज के आस-पास के क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी गई है. साथ ही व्यक्ति का सैंपल जांच के लिए जयपुर भेजा गया है. जिसकी पहली रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. संदिग्ध की 48 घंटे की रिपोर्ट अभी आना बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details