राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा के कोचिंग एरिया में कैसे पहुंचा CORONA, सोर्स का पता लगाने में जुटी टीम - कोटा में कोरोना वायरस का मामला

कोटा में मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे भरतपुर के छात्र में कोरोना पॉजिटिव आ जाने के बाद कोचिंग एरिया में वायरस कैसे पहुंच गया, इसकी पड़ताल में जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग लग गया है. चिकित्सा विभाग हॉस्टल में आने जाने वालों का रिकॉर्ड खंगालने में जुट गया है.

kota news, Corona positive, corona virus
संक्रमित एरिया का सोर्स पत लगाने में जुटी टीम

By

Published : Apr 17, 2020, 8:16 AM IST

Updated : Apr 17, 2020, 8:59 AM IST

कोटा. कोटा में रहकर मेडिकल प्रवेश परीक्षा की कोचिंग कर रहा भरतपुर का रहने वाला छात्र में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. यह छात्र 12 अप्रैल को ही कोटा से भरतपुर गया था. इस छात्र में कोरोना पॉजिटिव आ जाने के बाद कोचिंग एरिया में वायरस कैसे पहुंच गया, इसकी पड़ताल में जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग लग गया है.

यह भी पढ़ें-ईटीवी भारत के सवाल पर बोले CM गहलोत, कहा- कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में नहीं मिलेगी कोई रियायत

चिकित्सा विभाग हॉस्टल में आने-जाने वालों का रिकॉर्ड खंगालने में जुटा हुआ है. वहां पर कौन-कौन लोग आए थे, किन के जरिए यह व्यक्ति पॉजिटिव आया है. शहर के हॉटस्पॉट मकबरा के चंद्रघटा और भीमगंजमंडी के तेल घर में पहले ही पॉजिटिव मरीज आ चुके हैं. ऐसे में कोचिंग एरिया में वायरस के सोर्स की तलाश की जा रही है, जो भी बाहरी व्यक्ति हॉस्टल में आया है, उनके बारे में पूछताछ और पड़ताल की जाएगी.

हॉस्टल में मिले 11 लोगों के लिए जाएंगे नमूने

कोटा के लैंडमार्क सिटी एरिया के हॉस्टल में पॉजिटिव छात्र रहता था. हॉस्टल में देर रात को ही चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई. वहां पर मिले 9 छात्रों और 2 स्टाफ को हॉस्टल में ही क्वॉरेंटाइन रहने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा इन सभी के कोरोना वायरस जांच के लिए स्वाब के नमूने भी लिए जाएंगे.

पढ़ें : COVID-19 : जोधपुर में एक और कोरोना संक्रमित की मौत, 20 नए मरीज, 6 साल का मासूम भी पॉजिटिव

तीन हॉस्टलों में एक जगह से बनकर आता है खाना

चिकित्सा-स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी लोगों की लाइन डिस्ट्रिक्ट बना ली है, जो कोचिंग छात्र के संपर्क में आए हैं. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार संचालक 3 हॉस्टलों को संचालित कर रहा है. दिन में जिस हॉस्टल में छात्र रहता है, उसके अलावा दूसरे हॉस्टल में तीनों का खाना बनता है और पैक होकर हॉस्टलों में सप्लाई हो जाता है.

Last Updated : Apr 17, 2020, 8:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details