राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में 68 नए कोरोना संक्रमित आए सामने, 2 लोगों की मौत

कोटा में कोरोना के 68 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा 2 लोगों की इस संक्रमण के चलते मौत भी हुई है. जिनमें एक 17 वर्षीय बालक है. वहीं एक 55 वर्षीय महिला है. दोनों मृतकों की रिपोर्ट मौत के बाद कोरोना पॉजिटिव आई है.

etv bharat hindi news, kota corona update
कोटा में बढ़ रहे कोरोना के मामले

By

Published : Aug 17, 2020, 9:19 PM IST

कोटा. जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. सोमवार को कोरोना के 68 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा 2 लोगों की इस संक्रमण के चलते मौत भी हुई है. जिनमें गुमानपुरा निवासी 17 वर्षीय बालक है. जिसे परिजनों ने तेज बुखार के साथ निमोनिया की शिकायत और सांस लेने में तकलीफ पर भर्ती करवाया था.

वहीं किशोरपुरा निवासी एक 55 वर्षीय महिला है. जिसकी भी कोरोना के चलते जान चली गई. दोनों मृतकों की रिपोर्ट मौत के बाद कोरोना पॉजिटिव आई है. इन्हें मिलाकर कोटा में अब तक 66 लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हो गई है. चिकित्सा विभाग के डाटा के अनुसार कोटा जिले में 3,732 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज अब तक मिल चुके हैं.

मेडिकल कॉलेज और सीएमएचओ की लिस्ट में अंतर

मेडिकल कॉलेज की तरफ से जारी सूचियों के अनुसार 4 हजार से ज्यादा कोविड-19 के मरीज कोटा में सामने आ चुके हैं. जबकि चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की सूची के अनुसार 3,732 कोविड-19 पॉजिटिव है. यह अंतर रिपीट पॉजिटिव आने वाले मरीजों की संख्या कम नहीं करने के चलते बढ़ रहा है. जबकि स्वास्थ्य विभाग इसको कम कर देता है.

पढ़ेंःधौलपुर में टूटा कोरोना का रिकार्ड, एक साथ 148 केस आए सामने

कोटा के एक चिकित्सक की इंदौर में मौत

कोटा के एक चिकित्सक के इंदौर के निजी अस्पताल में मौत का मामला सामने आ रहा है. हालांकि इस मामले में पुष्टि नहीं हो रही है कि उनकी मृत्यु कोरोना के चलते हुई है या नहीं. चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को अभी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. हालांकि अन्य चिकित्सकों का कहना है कि उनके परिजन कोरोना संक्रमित हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details