कोटा. मेडिकल कॉलेज से जुड़े सभी अस्पतालों में पिछले पंद्रह दिनों से ठेका सविंधा कर्मियों का नियमितीकरण करने की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार चल रहा है. ऐसे में सरकार मांगे नहीं मानने पर सोमवार से तीन धंटे कार्य बहिष्कार किया जा रहा है. वहीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सरकार को चेताने के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया गया. साथ ही महिला कर्मचारियों ने भजन गाए.
ठेका कर्मचारियों ने बताया कि पिछले पंद्रह दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और प्रदेश सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है हम जायज मांग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इससे ठेका प्रथा खत्म हो और हमारा सीधा भुगतान अस्पताल प्रशासन से मिले जिससे जो पैसा बिचौलिए खाते हैं वो खत्म हो जाएगा और हमे पूरा भुगतान मिल सकेगा. जिससे हमारे परिवार को संबल मिलेगा.