राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा : कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने खनन मंत्री मंत्री प्रमोद जैन भाया और विधायक पानाचंद मेघवाल पर फिर बोला हमला, लगाए गंभीर आरोप - Bharat Singh targets minister Pramod Jain

सांगोद से कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने एक बार फिर खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. विधायक भरत सिंह ने कहा कि सोरसन में खनन कार्य नहीं होने दूंगा. उन्होंने कहा कि मंत्री प्रमोद जैन भाया और कांग्रेस विधायक पानाचंद मेघवाल खनन करना चाहते हैं.

कोटा न्यूज, Kota News
कांग्रेस विधायक भरत सिंह

By

Published : Oct 5, 2021, 7:01 PM IST

Updated : Oct 5, 2021, 11:21 PM IST

कोटा. सांगोद से कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया और अपनी ही पार्टी के विधायक पानाचंद मेघवाल पर एक बार फिर जुबानी हमला बोला है. विधायक भरत सिंह ने प्रमोद जैन भाया की संपत्तियों की जांच कराने की मांग की है.

विधायक भरत सिंह मीडिया से मुखातिब हुए और अपनी ही पार्टी पर जमकर निशाना साधा. खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. भरत सिंह ने सीधे-सीधे आरोप लगाया कि बारां जिले में गोडावण को जहर देकर मारने का काम खनन मंत्री और उनकी टीम ने किया है. खनन मंत्री और विधायक मेघवाल को बैलों की जोड़ी है.

कांग्रेस विधायक भरत सिंह

पढ़ें- लखीमपुर हिंसा पर CM गहलोत का जुबानी हमला, कहा- PM मोदी के नक्शे कदम पर चल रहे हैं योगी आदित्यनाथ, इसलिए हो रही दुर्गति

गोडावण को जहर देकर मारा, रिपोर्ट आने का इंतजार

भरत सिंह ने कहा कि सोरसन में पठारी एरिया होने से खनन माफियाओं की काफी रूचि है. पिछली सदी के अंत में सोरसन में गोडावण मिलते थे. हमें दो गोडावण मरे हुए और एक अधमरा मिला था. उन्हें जहर देकर मारा गया. उनकी जांच की रिपोर्ट आज तक नहीं आई है. उस समय के डीएफओ विजय सलवान ने भी काफी प्रयास किए थे. भरत सिंह ने कहा कि गोडावण का प्रजनन केंद्र अगर सोरसन में शुरू हो जाता है, तो आसपास खनन नहीं हो पाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रमोद जैन भाया और कांग्रेस विधायक पानाचंद मेघवाल खनन करना चाहते हैं. स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत से कागजात भी तैयार करवा लिए हैं. इसमें वन विभाग के कार्मिकों की मिलीभगत भी है.

सीएम गहलोत की राजनीतिक मजबूरी

विधायक भरत सिंह ने कहा कि सोरसन में खनन कार्य नहीं होने दूंगा. देश हित में अगली पीढ़ी की जो आवश्यकता है, उसके लिए बोल रहा हूं. इसके लिए सख्त प्रदर्शन करना पड़ेगा. जनता के बीच जाऊंगा. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया है. जरूर इस पर एक्शन लेंगे. लेकिन राजनीतिक व्यवस्था अपने तरीके से चलती है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सब देख कर चलना पड़ता है.यह राजनीतिक मजबूरी है.

Last Updated : Oct 5, 2021, 11:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details