राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना का नया हॉटस्पॉट बना सेंट्रल जेल, एक साथ 23 मरीज आए सामने...कार्मिक, बंदी और आरक्षी भी संक्रमित - कोटा में कोरोना के मरीज बढ़े

कोरोना का संक्रमण दिनों दिन प्रदेश मे बढ़ता जा रहा है. ऐसे में रविवार को कोटा में कोरोना के 28 नए महीज सामने आए हैं. जिसमें से 23 मरीज सेंट्रल जेल के हैं. वहीं, जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1331 पर पहुंच गई है.

सेंट्रल जेल में मिले कोरोना पॉजिटिव, Corona positive found in Central Jail
सेंट्रल जेल में मिले कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 26, 2020, 2:09 PM IST

कोटा. शहर के हर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है. जेल में रविवार को आई रिपोर्ट चौंकाने वाली रही. सेंट्रल जेल में एक साथ 23 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे पुलिस प्रशासन और जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, रविवार सुबह की सूची में जेल कार्मिक, बंदी और आरक्षी संक्रमित मिले हैं.

अब तक आ चुके हैं तीन दर्जन मरीज...

कोटा सेंट्रल जेल में भी कोरोना संक्रमण का कहर बरपा रहा है. ऐसे में रविवार को एक साथ 23 मरीज आने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं, इसमे जेल कर्मी, बंदी और आरक्षी संक्रमित मिले हैं.

इसके साथ ही कई अन्य और क्षेत्रों में भी कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. इससे पूर्व इटावा थाना और नयापुरा थाना भी इसकी चपेट में आ चुका है. पुलिस उपाधीक्षक भी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. ऐसे में आम जनता को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. जिले में कुल 1 हजार 331 पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं.

पढ़ेंःCovid-19 : राजस्थान में कोरोना के 611 नए मामले, 8 की मौत...संक्रमितों की कुल संख्या हुई 35,909

बारां और बूंदी से भी आए मरीज...

बारां से डिस्ट्रिक कोर्ट में दो पॉजिटिव, केलवाड़ा से चार पॉजिटिव केस आए. वहीं, सिविल लाइन अंता से एक पचास वर्षीय व्यक्ति, 52 वर्षीय पुरुष उत्तम कॉलोनी से, 45 वर्षीय महिला सब्जीमंडी से 23 वर्षीय पुरुष नयापुरा से और 38 वर्षीय सीसवाली से पॉजिटिव पाए गए है. जबकि बूंदी से भी एक पॉजिटिव मरीज जनता कॉलोनी, नगर परिषद गली, दो मरीज गायत्री नगर, एक पॉजिटिव मरीज बूंदी का गोठड़ा, ब्रमपुरी, बारां रोड़, एक रेलवे स्टेशन रोड़ तालेड़ा और दो केशवरायपाटन से पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details