राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: शादी समारोह को लेकर लामबंद हुए आयोजनों के व्यवसायियों ने बनाई संघर्ष समिति

कोटा में शादी समारोह और आयोजन का काम करने वाली संस्थाओं की एक बैठक आयोजित हुई. बैठक में एक संघर्ष समिति बनाई गई, जो शादी समारोह और अन्य आयोजनों को शुरू करवाने की मांग करेगी. इस समिति का अध्यक्ष जतिन गोरी को बनाया गया है.

struggle committee for mobilization  kota news  rajasthan news  etv bharat news  कोटा की खबर  राजस्थान की खबर  शादी समारोह  संघर्ष समिति  शादी व्यवसायी  wedding dresser
व्यवसायियों ने बनाई संघर्ष समिति

By

Published : Sep 4, 2020, 8:17 PM IST

कोटा.शादी समारोह में ज्यादा लोगों को बुलाने की अनुमति देने की मांग पुरजोर तरीके से उठने लगी है. शुक्रवार को भी कोटा में शादी समारोह और आयोजन का काम करने वाली व्यापारिक संस्थाओं की एक बैठक रायपुर स्थित एक निजी मैरिज गार्डन में आयोजित हुई.

व्यवसायियों ने बनाई संघर्ष समिति

इस बैठक में एक संघर्ष समिति बनाई गई है, जो कि कोटा में शादी समारोह और अन्य आयोजनों को शुरू कराने की मांग करेगी. इस समिति का अध्यक्ष जतिन गोरी को बनाया गया है. समिति ने मांग की है कि शादी विवाह समारोह में 800 से 1 हजार आदमियों तक बुलाने की अनुमति दी जाए. इसके अलावा मैरिज गार्डन और बैंक्विट हॉल में भी मेहमानों की क्षमता को 75 फीसदी किया जाए.

यह भी पढ़ेंःनागौरः शादी व्यवसाय से जुड़े लोगों का प्रदर्शन, समारोहों में लोगों की संख्या बढ़ाने की मांग

इन लोगों का कहना है कि सरकार ने अधिकांश व्यापार को छूट दे दी गई है. इसके अलावा रोडवेज बसें, ट्रेनें, टेंपो, टैक्सी और सरकारी कार्यालय के अलावा शराब की दुकानें भी खोल दी हैं. लेकिन शादी समारोह, धार्मिक और सामाजिक आयोजनों पर अभी भी व्यक्तियों की संख्या की बाध्यता लगाई हुई है. इसके चलते हलवाई और कैटरिंग से लेकर फोटोग्राफी डीजे साउंड, बैंड बाजा, किराना, खुदरा व्यापारी, मावा, डेयरी फास्ट फूड, मिनरल वाटर, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, कोरियोग्राफी, इवेंट, फ्लावर डेकोरेशन, मैरिज हॉल, गार्डन, टेबल डिस्प्ले, डेकोरेशन, डिस्पोजल, फर्नीचर, ज्वेलर्स और कपड़ा व्यापार पिछले 6 महीने से बंद पड़े हुए हैं. सरकार इनमें गति लाने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही है.

यह भी पढ़ेंःअलवर: शादी समारोह के व्यवसाय से जुड़े लोगों ने निकाली रैली

इन लोगों का कहना है कि उनका व्यवसाय शुरू हो पाएगा. वह बेरोजगार ही बैठे हैं और उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है. समिति के मीडिया प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि इस मांग को लेकर समिति आगे खड़ा रुख अपनाएगी और एक बड़ी रैली का आयोजन भी कोटा शहर में किया जाएगा, ताकि सरकार उनकी मांगों की तरफ ध्यान दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details