राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बूंदी हादसा : भांजी की शादी का मायरा लेकर जा रहे थे सब, पलक झपकते ही मातम में बदली खुशियां - कोटा न्यूज

कोटा में शादी का मायरा लेकर जा रही बस मेज नदी में गिर गई. इस हादसे में 24 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं इस परिवार की शादी की खुशियां एक ही पल में मातम में बदल गई.

राजस्थान न्यूज kota news  accident in kota  कोटा न्यूज
कोटा में मायरा लेकर जा रही बस गिरी नदी में

By

Published : Feb 26, 2020, 2:35 PM IST

कोटा. जिले के एक परिवार की शादी की खुशियां एक पल में उस समय काफूर हो गयी, जब शादी का मायरा लेकर जा रही बस का टायर फट गया. जिसके बाद बस असंतुलित होकर मेज नदी में गिर गई. इस हादसे में नदी में डूबने से बस सवार 24 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं चंद पल में ही शादी की खुशियां मातम में बदल गई.

कोटा में मायरा लेकर जा रही बस गिरी नदी में

बता दें कि कोटा के गणेशतालब इलाके निवासी मुरली धोबी की सवाईमाधोपुर निवसी बहन श्रीमती बादाम बाई की बेटी की शादी होने वाली थी. जिसका मायरा लेकर मुरली अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ सुबह 7 बजे निजी बस से जवाहर नगर इलाके से रवाना हुआ. जिसके बाद बूंदी के लाखेरी के पास बस हादसे का शिकार हो गई और असंतुलित होकर सीधे 50 फीट नीचे मेज नदी में गिर गई.

पलक झपकते ही बस नदी में डूब गई. जिसमें मुरली के परिवार के 24 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद कोटा में मुरली के मोहल्ले में हड़कंप मच गई. देखते ही देखते मुहल्ले में लोगों की भीड़ जमा हो गई.

यह भी पढे़ं.बूंदी हादसा : बारातियों से भरी बस नदी में गिरी, 24 लोगों की मौत की पुष्टि

वहीं दादाबाड़ी थानाधिकारी ताराचंद भी मौके पर पहुंचे और भीड़ को नियंत्रित किया. इस घटना से पूरा मौहल्ला सन्न रह गया. लोगों का कहना है कि मुरली के परिवार में शादी की तैयारियों को लेकर काफी दिन से तैयारियां चल रही थी लेकिन इस हादसे ने मुरली के पूरे परिवार को ही तबाह कर दिया.

फिलहाल, मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम बूंदी में करवाया जा रहा है. जिसके बाद शवों को कोटा उनके घरों के लिए रवाना किया जाएगा. वही हादसे के बाद कोटा प्रशासन ने भी अस्पतालों और पुलिस में अलर्ट जारी कर दिया. कुछ घायलों को कोटा एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details