कोटा. शहर के अनंतपुरा थाना इलाके में मंगलवार को एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या का मामला सामने आया है. घटना अजय अहूजा नगर की है, जहां पर घर के बाहर ही कुछ बदमाशों ने युवक की हत्या कर दी. इसके बाद युवक को परिजन शहर के निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
चाकू से गोदकर युवक की निर्मम हत्या घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी निजी अस्पताल पहुंचे. इसके बाद युवक के शव को एमबीएस अस्पताल भेजा गया है. इसके बाद पुलिस अधिकारी घटना का मौका मुआयन के लिए गए. वहीं, घटना के दौरान एक व्यक्ति ने छत पर से वीडियो बना लिया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि बदमाश किस तरह से युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी.
पढ़ें-...फिर मॉब लिंचिंग...सीकर में बुजुर्ग को पत्थरों से मारकर उतारा मौत के घाट, तो अलवर में युवक की पीट-पीटकर की हत्या
जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय युवक अजय अहूजा नगर में रहता था. मंगलवार को वह अपने घर पर ही मौजूद था, तब दिलीप और कुछ अन्य युवक मौके पर पहुंचे. इस दौरान बदमाश चाकू और अन्य धारदार हथियार साथ में लेकर आए थे. इसके अलावा उनके पास डंडे और लाठियां भी थी. बदमाशों ने आते ही युवक को घर से बाहर बुलाया और उसके बाहर आते ही ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए. बदमाशों ने युवक पर चाकुओं से जमकर हमले किए.
घटना के बाद पड़ोसी और परिजनों ने युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल आई. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल भेज दिया है. वहीं, पुलिस उपाधीक्षक पंचम कल्पना सोलंकी और थानाधिकारी अनंतपुरा देवेश भारद्वाज मौका मुआयना करने गए हैं.