कोटा.लॉकडाउन की अवधि के समय की बिल माफी के लिए राजनीतिक पार्टियां तरह-तरह की बयानबाजी शुरू कर रही है. इसी को लेकर राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने भी अब बिजली बिल माफी की मांग शुरू कर दी है. इसी क्रम में बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से सद्बुद्धि यज्ञ किया गया. इसके जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बिजली बिलों की माफी की मांग की गई है.
बिजली बिल माफ करने के लिए सद्बुद्धि यज्ञ बता दें कि यह कार्यक्रम बारां रोड स्थित शिव नगर में आयोजित किया गया, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने हवन में आहुति दी. वहीं, भाजपा नेताओं का कहना है कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान लगभग सभी लोगों का कामकाज बंद रहा है. इसके चलते उनके आमदनी भी नहीं हुई. ऐसे में सरकार बिजली के बिलों को माफ करते हुए लोगों को राहत दें.
पढ़ें- कोटाः AIKSCC का केंद्र सरकार के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन, संभागीय आयुक्त को सौंपा प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन
जिलाध्यक्ष गिर्राज गौतम ने कहा कि वातावरण की शुद्धि और प्रदेश सरकार को सद्बुद्धि के लिए हवन किया गया है. इसके जरिए हम मांग करते हैं कि लॉकडाउन की अवधि में हर व्यक्ति के ऊपर आर्थिक बोझ आ गया हैं, लोगों के काम धंधे भी नहीं चल रहे, जिससे लोगों को सैलरी भी नहीं मिल रही है. इस दौरान अधिकांश लोगों का रोजगार छिन गया है. जबकि इससे उलट बिजली कंपनियों ने विगत 31 मई तक बिल जमा नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की बात कह दी है.
साथ ही कहा कि आम जनता से लेकर गरीब उपभोक्ता तक पैसा नहीं होने के बावजूद बिजली का बिल जमा कराने का दबाव डाला है, जबकि लॉकडाउन के चलते हर व्यक्ति के ऊपर आर्थिक बोझ आ गया है. इसीलिए लॉकडाउन की अवधि के 3 महीने के बिलों को माफ किया जाए और सरकार ऐसा नहीं करती है, तो एक बड़ा आंदोलन इस संबंध में खड़ा किया जाएगा, लोगों को जागरूक कर सड़कों पर लाया जाएगा. इस दौरान भाजपा आईटी सेल के संयोजक रजनीश राणा, देबू राही और हरीश प्रजापति सहित कई लोग शामिल हुए.