कोटा. कोरोना संक्रमण के चलते मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. ऐसे में कोटा में भाजपा युवा मोर्चा ने आज से मास्क विद सेल्फी अभियान की शुरुआत की है. इसमें जनता को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया गया है. इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष गिर्राज गौतम ने बताया कि सेल्फी विद मास्क अभियान में सभी भाजपा के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी ओर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक वीडियो सन्देश और एक फोटो सेल्फी विद मास्क अपनी आईडी से अपलोड किया है.
कोरोना से बचाव के लिए भाजपा युवा मोर्चा ने की 'सेल्फी विद मास्क' अभियान की शुरुआत इस वीडियो में जनता को यह सन्देश दिया जा रहा है कि आने वाले समय में मास्क को अपनी दिनचर्या में लाना है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन खुलने के बाद भी इसे हमें लगातार उपयोग में लेना होगा. जिसको लगातार इसे जनता में फैलाने का प्रयास करेंगे. जिससे जनता जागरूक हो.
पढ़ें-दौसा की बड़ी उपलब्धिः सभी 20 कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई नेगेटिव
भाजपा के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी ने वीडियो सन्देश में बताया कि पूरा विश्व कोरोना महामारी से ग्रसित है. बचाव ही उपचार है. सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें. घर से बाहर बिना मास्क के नहीं निकलें. रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने वीडियो संदेश में बताया कि लॉकडाउन में घर से बाहर नहीं निकलें और जरूरत में निकले तो मुंह पर मास्क लगाकर निकलें.
उन्होंने बताया कि जहां तक संभव हो घर में भी रहें तो मास्क लगाकर रहें. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंस जरूर मेनटेन करें. पूर्व भाजपा के जिलाध्यक्ष ने बताया कि पूरी दुनिया कोरोना महामारी से ग्रसित हो रही है. हम भी इससे अछूते नहीं हैं. पूर्व जिलाध्यक्ष ने बताया कि लोग घरों में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कर रहे हैं और मास्क लगाकर बाहर निकल रहे हैं. दिन में कई बार हाथ धो रहे हैं और थूकने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगा है.
पढ़ें-भरतपुर में 111 में से 101 मरीज हुए नेगेटिव, चिकित्सा विभाग ने ली राहत की सांस
पूर्व जिला अध्यक्ष हेमंत विजयवर्गीय ने कहा कि जिस तेजी से यह संक्रमण फैलता है. उसमें कहीं ना कहीं जीवन के व्यवहार में परिवर्तन लाने की आवश्यकता है. भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जिस तेजी के साथ यह जनजागरण अभियान चलाया है. जिसके तहत सेल्फी विद मास्क की मुहिम से कोरोना को हराने में काम आएगी.