कोटा.भारतीय जनता पार्टी के कोटा शहर कार्यालय के बाहर कांग्रेस समर्थित हाड़ौती विकास मोर्चा के विरोध प्रदर्शन के मामले में भाजपा नेताओं ने कैथूनीपोल थाने में शिकायत दी है, जिसमें कार्यालय में तोड़फोड़ की नियत से जबरन प्रवेश की कोशिश और कार्यालय पर कांग्रेस का झंडा लगाने के प्रयास का आरोप लगाया है. इसके पहले इन सभी नेताओं ने कैथूनीपोल थाने का घेराव भी किया.
जानकारी के अनुसार कांग्रेस समर्थित हाड़ौती विकास मोर्चा ने भारतीय जनता पार्टी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए कोटा के श्रीपुरा मोहन टॉकीज स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था. इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में भी प्रवेश की कोशिश की. एक कार्यकर्ता टीन शेड पर चढ़कर कांग्रेस का झंडा भाजपा कार्यालय पर रख दिया था.
बीजेपी ने कैथूनीपोल थाने का किया घेराव इस मामले में बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेता भी सूचना मिलने पर कार्यालय के बाहर एकत्र हो गए. ये सभी लोग पूरे कार्यकारिणी के साथ कैथूनीपोल थाने पहुंच गए. जहां पर थाने का घेराव कर किया. लोग सड़क पर बैठ गए और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व मंत्री शांति धारीवाल के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
यह भी पढ़ेंःजयपुर में कांग्रेसियों का PM मोदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, राजनीतिक द्वेष भावना का लगाया आरोप
सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया और बैरिकेडिंग भी की गई थी. साथ ही इन कार्यकर्ताओं ने शिकायत दी है कि भाजपा नेताओं के अनुपस्थिति में पुलिस के सामने ही कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में तोड़फोड़ का प्रयास किया था. हालांकि वे प्रवेश नहीं कर पाए एक कार्यकर्ता ने झंडा भी भाजपा का हटाकर कांग्रेस का लगाने का प्रयास किया. उक्त कार्यकर्ताओं के पहचान की जाए और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए. इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी रामबाबू, उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह खींची, मुकेश विजय महामंत्री जगदीश जिंदल, अरविंद सिसोदिया और विकास शर्मा सहित बड़ी संख्या में नेता मौजूद रहे.