राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पालतू श्वान को कंकर मारने पर मालिक ने युवक को लाठी-डंडों से पीटा, मामला दर्ज - पालतू कुत्ते

कोटा में एक शख्स ने एक युवक की पीटाई सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसने उसके पालतू श्वान को कंकर मारा था. पीड़ित को अस्पताल का अस्पताल में इलाज जारी है वहीं थाने में भी मामला दर्ज कर लिया गया है.

battery in kota , पालतू श्वान को कंकर मारने पर मारपीट, कोटा न्यूज, kota news,

By

Published : Sep 7, 2019, 7:22 PM IST

कोटा. शहर के भीमगंज मंडी थाना क्षेत्र में पालतू श्वान के भौंकने पर कंकर मारना स्वान मालिक को इतना नागवार गुजरा की मालिक ने कंकर फेंकने वाले शख्स को लाठी-डंडों से पीट डाला. पीड़ित को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज जारी है.

दरअसल, खेड़ली फाटक निवासी लोकेश के साथ लाठी-डंडों से श्वान मालिक ने मारपीट कर दी. विवाद में घायल लोकेश को परिजनों की ओर से एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर लोकेश का इलाज जारी है.

पालतू श्वान को कंकर मारने पर मारपीट

पढ़ें:जैसलमेर में सीमा पार से आ रहे टिड्डी दल का हमला जारी, किसानों और पशुपालकों के लिए मुसीबत

पीड़ित लोकेश के कहना है कि वह अपने दोस्त के पैसे लेने गया था. जैसे ही घर से बाहर निकला तो पड़ोसियों का पालतू श्वान उसकी और दौड़ा तो बचाव के लिए उसने सड़क से पत्थर उठा कर उसे भगाने का प्रयास किया लेकिन श्वान मालिक नाराज हो गए और उसके साथ मारपीट कर दी. उसने बताया कि चार-पांच युवकों ने लकड़ियों से उस पर हमला कर दिया. बाद में परिजनों ने पहुंच कर एमबीएस अस्पताल में लेकर आए. पीड़ित की ओर से भीमगंजमंडी थाना पुलिस में मामला दर्ज कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details