राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में छात्र संघ चुनाव को लेकर नहीं दिखा रुझान, 5 कॉलेजों में 50 फीसद भी वोटिंग नहीं - Rajasthan Hindi News

कोटा विश्वविद्यालय सहित 9 कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान में छात्रों का रुझान कम दिखा. जहां कुल 20075 छात्र मतदाता थे, वहां केवल 8229 ही वोट देने पहुंचे. यह कुल मतदान का 41.05 फीसदी ही है.

Election in Kota University
छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान

By

Published : Aug 26, 2022, 8:01 PM IST

कोटा.कोटा विश्वविद्यालय सहित 9 कॉलेजों में आज छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान संपन्न (Student Union Election in Kota) हुआ. कॉलेजों में व्यवसथाओं के बाद भी मतदान करने के लिए छात्र-छात्राओं को करीब 800 मीटर तक पैदल चलना पड़ा. बड़ी संख्या में छात्रों के हुजूम को रोकने के लिए पुलिस ने मार्ग डायवर्ट किए थे. आम जनता के लिए भी रास्ता परिवर्तित कर दिया गया था. वहीं कोटा में छात्रों में मतदान का कम उत्साह नजर आया. कोटा विश्वविद्यालय और 8 कॉलेजों में 20075 मतदाता थे, लेकिन केवल 8229 ही वोट डालने पहुंचे. यानी कि महज 41.05 प्रतिशत छात्र मतदाता ही वोटिंग करने पहुंचे.

आंकड़ा 50 फीसदी के ऊपर भी नहीं पहुंचा:कोटा विश्वविद्यालय, गवर्नमेंट लॉ, संस्कृत और कॉमर्स कॉलेज के अलावा अन्य कॉलेज में आंकड़ा 50 फ़ीसदी से ऊपर नहीं पहुंच पाया. छात्राओं के कॉलेज में 25 फ़ीसदी से भी कम मतदान हुआ है. गवर्नमेंट संस्कृत कॉलेज में सर्वाधिक 85.9 फीसदी मतदान (Election in Kota University) हुआ है. जेडीबी साइंस कॉलेज में जहां 29.98 फ़ीसदी मतदान हुआ, वहीं आर्ट्स कॉलेज में सबसे कम 21.34 फ़ीसदी मतदान हुआ है.

पढ़ें. कोटा में छात्र संघ चुनाव से पहले पार्टी, डांसर भी बुलाई, देखें VIDEO

संस्थान कुल वोटर वोट डले प्रतिशत
कोटा विश्वविद्यालय 613 501 83
गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज 6907 2951 42.4
गवर्नमेंट साइंस कॉलेज 2202 987 44.82
गवर्नमेंट कॉमर्स कॉलेज 2465 1523 61.86
जेडीबी साइंस कॉलेज 1638 491 29.98
जेडीबी आर्ट्स कॉलेज 4848 1035 21.34
जेडीबी कॉमर्स कॉलेज 761 289 37.98
गवर्नमेंट संस्कृत कॉलेज 348 299 85.9
गवर्नमेंट लॉ कॉलेज 210 153 72.85
कुल 20075 8229 41.05

ABOUT THE AUTHOR

...view details