रामगंजमंडी (कोटा).राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार वार्षिक उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ की ओर से एक अनूठी पहल की गई. जिसमें भामाशाहों को पौधा देकर सम्मानित किया गया.
इस दौरान स्कूल के बच्चों ने शिक्षा को बढ़ावा देते हुए कई प्रस्तुतियां दी. कार्यक्रम में छोटी-छोटी बच्चियों ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' नाटक के माध्यम से समाज को संदेश दिया.
कार्यक्रम में सभी भामाशाहों को मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ.अनुरुद्ध शर्मा की ओर से सम्मनित किया गया. वहीं भामाशाहों में ए.एस आई इंडस्ट्रीज के उप महाप्रबंधक एससी गुप्ता, कुमावत स्टोन से पृथ्वीचन्द कुमावत, खैराबाद पंचायत समिति प्रधान भगवान सिंह धाकड़ सहित कई भामाशाह मौजूद रहे. कई भामाशाहों ने मौके पर ही स्कूल विकास के लिये 51 हजार रुपये की घोषणा की. इस मौके पर प्रधानाचार्य पार्वती गुर्जर ने सभी भामाशाहों का आभार व्यक्त किया.
पढ़ें:परिवहन विभाग ने दिए आदेश, बीएस-4 वाहनों का 31 मार्च तक ही होगा रजिस्ट्रेशन
वहीं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ.अनिरुद्ध शर्मा ने बताया कि वार्षिक उत्सव का उद्देश्य बच्चों में छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाना है. साथ ही विद्यालय के विकास के लिए कई प्रकार की योजनाओं की जानकरी देना भी है.