राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जन्म से ही सुनने और बोलने में अक्षम 5 साल का बंटी अब बोल और सुन सकेगा

कोटा में आरबीएसके के तहत शुक्रवार को उसका कॉक्लियर इम्प्लांट आपरेशन निशुल्क किया गया. जिससे जन्म से ही सुनने और बोलने में अक्षम पांच वर्षीय बंटी अब बोल और सुन सकेगा.

nganwadi new initiative, आंगनबाड़ी की नई पहल

By

Published : Nov 23, 2019, 11:09 AM IST

कोटा.जिले के सुल्तानपुर सारोला निवासी सुखराम केवट के पांच वर्षीय बेटा बंटी बचपन से ही बोल-सुन नहीं सकता था. ऐसे में बंटी को केवट क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र पर स्क्रीनिंग के तहत चिन्हित किया गया. जहां शुक्रवार को बंटी का कॉक्लियर इम्प्लांट आपरेशन निशुल्क किया गया.

कोटा में RBSK की नई पहल...

वहीं चिकित्सा संयुक्त निदेशक डॉ. रमाकांत लवानिया ने अस्पताल जाकर बच्चे की कुशलक्षेम पूछी और उसके माता-पिता से मुलाकात भी की. आरसीएचओ द.एमके त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल हेल्थ टीम सुल्तानपुर ए ने कचनावदा, सारोला निवासी पांच साल के बंटी को क्षेत्र आंगनबाड़ी केंद्र पर स्क्रीनिंग के दौरान चिन्हित कर रेफर किया था.

पढ़ेंः 15 मीटर से ऊंची इमारतों और भवनों को लेनी होगी फायर एनओसी : मंत्री

जहां उसका कॉक्लियर इम्प्लांट का सफल आपरेशन हुआ. जिससे अब यह बोल और सुन सकेगा. जानकारी के अनुसार कॉक्लियर इम्प्लांट के अब तक 24 आपरेशन किए जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details