कोटा. भ्रष्टाचार निवारण न्यायालय के न्यायाधीश ने रिश्वत के मामले में बयानों से परिवादी के मुकर जाने पर नाराजगी जताई है. साथ ही झूठी गवाही देने पर परिवादी को 7 दिन का कारावास सुनाया है. इसके अलावा 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया है. विशिष्ट न्यायाधीश प्रमोद कुमार मलिक ने लिखा कि वर्तमान समय में न्यायालय में मिथ्या साक्ष्य दिए जाने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. नैतिकता के मामले विलुप्त होती जा रही है. भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत विशिष्ट मामलों में ऐसा देखा गया है कि साधारणतया परिवादी व साक्षी प्रथम सूचना रिपोर्ट तो दर्ज करवाते हैं, लेकिन अनुसंधान के पश्चात न्यायालय के समक्ष भी अपनी पूर्व साक्ष्य से विमुख हो जाते हैं.
इससे केवल अनुसंधान एजेंसी की गई समस्त कार्रवाई, खर्चा, समय और शक्ति व्यर्थ होती है. इस मामले में लोक अभियोजक नेमी चंद यादव ने बताया कि 16 जनवरी 2004 को परिवादी कैलाश चंद्र झालावाड़ एसीबी चौकी में रिपोर्ट पेश कर बताया था कि जमीन की नकल मांगने के लिए हल्का पटवारी कनवाड़ा 1000 रुपए मांगे. एसीबी ने इस मामले में जांच शुरू की. साथी रिश्वत मांगने के मामले में सत्यापन होने पर पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया, जो कि 500 रुपए थी.