कोटा. जिले के कॉमर्स कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों पर जीत हासिल की है. वहीं महासचिव और संयुक्त सचिव पदों पर एनएसयूआई जीती है. एबीवीपी के पुलकित गहलोत नए छात्रसंघ अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. पिछली बार एबीवीपी के ही विजय सामरिया अध्यक्ष चुने गए थे.
पढ़ें- कांग्रेस विधायक ने अपनी ही सरकार को घेरा, कहा- पंचायती राज विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर
एबीवीपी के पुलकित गहलोत ने अपने प्रतिद्वंदी भव्य पोरवाल को 165 मतों से पछाड़ कर जीत हासिल की. पुलकित को कुल 1025 वोट मिले. वहीं उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के सौरभ सोनी ने जीत दर्ज की. छात्रसंघ के महासचिव पद पर एनएसयूआई के साहिल खान और संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई के ही पुनीत जैन जीते. कॉलेज प्राचार्या ने सभी पदाधिकारियों को एक साथ पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
कोटा कॉमर्स कॉलेज में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी का कब्जा पढ़ें- बांसवाड़ा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ प्रशासक नियुक्त, आदेश जारी
कॉलेज में दिन भर वोटों की गिनती को लेकर गहमा-गहमी रही. परिणाम की घोषणा के बाद कॉलेज के बाहर समर्थक ढोल-बाजे की की धुन में नाचते नजर आए. नवनिर्वाचित अध्यक्ष पुलकित ने कहा कि सबसे पहले कॉलेज में प्रोफेसरों की कमी दूर कराने का प्रयास करेंगे जाएगा. गार्डन की खराब व्यवस्था को सही कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि वे कॉलेज को स्मार्ट कॉलेज के रूप में देखना चाहते हैं.