राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लॉकडाउन: भड़काऊ टिक-टॉक वीडियो बनाना पड़ा भारी, युवक गिरफ्तार

कोटा शहर के कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला वीडियो टिकटॉक पर वायरल करने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक नाबालिक को निरुद्ध किया गया है.

By

Published : Apr 7, 2020, 10:29 PM IST

कोटा की खबर, kota news
टिक टॉक पर वीडियों वायरस करने के मामले में एक युवक गिरफ्तार

कोटा. कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में पुलिस की पैनी नजर सोशल मीडिया पर भी टिकी हुई है. इसी को देखते हुए मंगलवार को कोटा शहर के कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला वीडियो टिक-टॉक पर वायरल करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने एक नाबालिग को निरुद्ध भी किया है.

सीआई गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि पीपली चौराहे पर कुछ लोग वायरल वीडियो के बारे में चर्चा कर रहे थे. वीडियो बनाने वाले दोनों लड़के पीपली चौराहा नान्ता के रहने वाले थे.

पढ़ें-भाजपा विधायक मदन दिलावर की मांग, कहा- कुछ लोग जानबूझकर फैला रहे वायरस, उन पर हो कार्रवाई

वीडियों में प्रधानमंत्री और पुलिसकर्मियों को भी अपमानित किया गया था और लॉकडाउन के दौरान लगाये गये प्रतिबंधों का उल्लंघन किया गया था.ऐसे में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक युवक शोयत मोहम्मद निवासी मस्जिद के पास नान्ता को गिरफ्तार किया. साथ ही एक नाबालिग को डिटेन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details