कोटा. जिले के अनंतपुरा थाना क्षेत्र में स्थित चट्टानेश्वर महादेव पिकनिक स्पॉट पर रविवार को नहाते समय एक 19 वर्षीय युवक के एनिकट में डूब जाने से मौत हो गई. सूचना मिलने पर कोटा नगर निगम गोताखोर टीम मौके पर पहुंची. टीम ने 24 मिनट का स्कूबा डाइविंग से रेस्क्यू करते हुए मृतक को बाहर निकाला और पुलिस को सुपुर्द किया.
युवक की एनिकट में नहाते समय मौत नगर निगम के वरिष्ठ गोताखोर विष्णु श्रंगी के मुताबिक युवक जिस जगह डूबा वहां करीब 27 फीट गहराई है और इस जगह पहले भी तीन से चार लोगों की डूब जाने से मौत हो चुकी है. नहाते समय एनिकट के पास स्थित चट्टान से छलांग लगाई, लेकिन वह वापस ऊपर नहीं आ पाया और उसकी मौत हो गई.
पढ़ें-डूंगरपुर: सड़क हादसे में वार्डपंच की मौत
जानकारी के अनुसार घटना उस वक्त हुई, जब गणेशपुरा निवासी जितेंद्र गुर्जर (19) अपने 4 दोस्तों के साथ चट्टानेश्वर महादेव पर एनिकट में नहा रहा था. उसी वक्त वह एनिकट के पास एक चट्टान से छलांग लगाई तो वह वापस पानी से बाहर नहीं आया.
गोताखोर टीम ने एनिकट से शव को निकालने के बाद उसे अनंतपुरा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया. पुलिस शव का एमबीएस अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द करेगी. वहीं, युवक के डूब जाने की सूचना मिलने के बाद गणेशपुरा गांव के ग्रामीण और परिजन भी मौके पर पहुंचे, जिनका रो-रो कर बुरा हाल है.