राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुरानी रंजिश में बुजुर्ग की सरिये और डंडे से पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - राजस्थान में अपराध

राजस्थान के कोटा जिले में पुरानी रंजिश के चलते बुजुर्ग की सरिये और डंडे से पीट-पीट कर हत्या का मामला सामने आया है. जानिए क्या है पूरा मामला...

rajasthan crime news, Kota News
बुजुर्ग की सरिये और डंडे से पीट-पीट कर हत्या

By

Published : Oct 20, 2021, 2:58 PM IST

Updated : Oct 20, 2021, 7:54 PM IST

कोटा.कैथून के मोरपा गांव निवासी बुजुर्ग राजाराम मीणा की बुधवार को पुरानी रंजिश के चलते 4 से 5 लोगों ने सरिया और डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. राजाराम के शव को कैथून सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया है. इसके साथ ही कैथून थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी गई है.

दरअसल, मोरपा निवासी राजाराम मीणा का गांव के कुछ लोगों के साथ पहले से विवाद चल रहा था. इसी के चलते आज सुबह उसके खेत स्थित मकान पर 4 से 5 लोगों ने सरिए और डंडे से हमला बोल दिया. इस हमले में राजाराम के सिर और शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें आईं. घायल राजाराम को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें-जमवारामगढ़ हत्याकांड : महिला अपराधों में राजस्थान देश में नंबर वन, सरकार को केवल सत्ता में रहने की चिंता : राज्यवर्धन सिंह राठौड़

वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. साथ ही एफएसएल टीम और अन्य अफसरों ने भी मौका मुआयना किया. कैथून थाना अधिकारी महेंद्र मारु ने बताया है कि बुजुर्ग की मौत के बाद शव को कब्जे में लेकर कैथून सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में लेकर आए हैं. परिजनों ने कुछ लोगों के खिलाफ तहरीर दी है.

2008 से शुरू हुई रंजिश, 10 जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में राजा राम के बेटे सोनू और महेंद्र मीणा की शिकायत पर 10 जनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. कैथून थाना अधिकारी महेंद्र का कहना है कि वर्ष 2008 में मृतक राजा राम के बेटे महेंद्र के खिलाफ हत्या और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ था. यह मुकदमा राजाराम के परिवार ने दर्ज कराया था. इस पर महेंद्र महेंद्र जेल में बंद रहा था. वह जमानत पर बाहर है.

पढ़ेंः लड़की पर अश्लील कमेंट करना पड़ा भारी, मामा और लोगों ने पकड़कर मनचले को धुना, देखें VIDEO

खेत पर जाते समय हुई कहासुनी

आरोपी और मृतक परिवार के बीच पहले से ही रंजिश चल रही है. बुधवार को भी आरोपी परिवार के साथ खेत लिए लिए ट्रैक्टर से जा रहे थे. इसी दौरान पुराने कच्चे रास्ते पर चलने को लेकर विवाद हो गया. आरोपी ट्रैक्टर से ही मृतक राजाराम के खेत ओर बने घर पर जा पहुंचे. जहां पर लाठियों, सरिए व डंडों से राजाराम व अन्य परिजनों पर भी हमला कर दिया. इस वारदात में मृतक का बेटा सोनू मीणा और अन्य लोग भी घायल हुए हैं.

Last Updated : Oct 20, 2021, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details