कोटा.जिले में गुरुवार को कोरोना के 90 नए मामले सामने आए, जिसके बाद जिले का कुल आंकड़ा 4,002 पर पहुंच गया है. जिले में गुरुवार को 1,577 नमूनों की जांच हुई थी, जिनमें यह 90 केस पॉजिटिव मिले हैं.
जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 1,909 मरीज रिकवर हो गए हैं, जबकि 68 की मौत हो चुकी है. ऐसे में जिले में 2,025 एक्टिव केस मौजूद हैं. होम आइसोलेशन में रखे गए मरीजों की संख्या 1,365 है, जबकि 99 मरीज कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं. वहीं, अभी मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में संचालित कोविड-19 हॉस्पिटल में 20 जिले के 106 मरीज भर्ती हैं.
सब्जी बेचता मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज
बोरखेड़ा थाना इलाके में एक कोविड-19 पॉजिटिव मरीज को होम आइसोलेट किया गया था. लेकिन मरीज गुरुवार को सब्जी बेचता हुआ मिला, जिसके बाद पुलिस ने उसे होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी है. वहीं, होम आइसोलेशन मरीज के सब्जी बेचने का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन अब सख्त हो गया है.
पढ़ें-कोरोना का खौफ: सरकारी कार्यालयों में आधे कर्मचारी घर से करेंगे काम