कोटा.कोरोना मरीजों के चलते अस्पताल पूरी तरह से पहले ही भरे पड़े हैं. लेकिन नए मरीजों के सामने आने का क्रम भी लगातार जारी है. इसके साथ ही कोटा ने ऑक्सीजन के मामले में थोड़ी राहत की सांस ली. एक नया ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट भीमपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में शुरू किया गया है. जिसका निरीक्षण भी जिला कलेक्टर, एडीएम सेलिंग सत्यनारायण आमेटा और अन्य अधिकारियों ने किया.
पढ़ें: Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 16613 नए केस, 120 की मौत, एक्टिव केस 163372
इस ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट से 135 सिलेंडर प्रतिदिन रिफिल किए जा सकेंगे. हालांकि कोटा में जहां 3000 से ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर के रोज खपत हो रही है. ऐसे में यह ऊंट के मुंह में जीरा ही है, लेकिन फिर भी मदद इससे जरूर मिलेगी. वहीं आज भी 687 नए मरीज सामने आए हैं. जिनमें से 4 मरीजों की मौत 20 सरकारी आंकड़े के अनुसार हुई है. हालांकि अस्पताल में भर्ती करीब 20 मरीजों की मौत निजी और प्राइवेट अस्पतालों में कोटा में हुई है.
नए मरीज सामने आने के चलते ऑक्सीजन भी मरीजों को नहीं मिल पा रहा है. दूसरी तरफ रेमडेसिवीर इंजेक्शन की भी किल्लत बनी हुई है. जिला प्रशासन में चिंता व्याप्त है. क्योंकि अस्पतालों में नए मरीजों को भर्ती करने की जगह नहीं है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने 3891 नमूनों की जांच की थी जिनमें ही यह 687 पॉजिटिव हैं.
8270 पहुंचे एक्टिव केस
शहर के अलग-अलग डाकघरों में डेढ़ दर्जन कार्मिक भी पॉजिटिव मिले हैं. सब्जी मंडी स्थित डाकघर को तो बंद ही कर दिया गया है. वहां पर कर्मचारी होम क्वॉरेंटाइन किए गए हैं. साथ में नयापुरा ऑफिस, धानमंडी, रामपुरा, दादाबाड़ी, सब्जी मंडी और तलवंडी में पॉजिटिव सामने आए हैं. कोटा जिले में एक्टिव केस की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में 26 मार्च को 511 एक्टिव केस थे, जो बढ़कर अब 8270 पर पहुंच गए हैं. जबकि मृत्यु दर भी बढ़ रही है. अब तक जिले में 268 कोविड मरीजों की मौत हो चुकी है.