राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खनन के खिलाफ पुलिस, एक JCB और 6 ट्रैक्टर-ट्राली सहित 5 माफिया गिरफ्तार - mining in rajasthan

कोटा ग्रामीण पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध खनन करते एक जेसीबी और 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित पांच खनन माफियाओं को गिरफ्तार किया है.

खनन माफिया गिरफ्तार  कोटा न्यूज  राजस्थान में खनन  कोटा में खनन  5 mining mafia arrested  mining mafia in kota  kota news  crime in kota  mining in rajasthan
खनन के खिलाफ पुलिस

By

Published : Apr 15, 2021, 5:16 PM IST

कोटा.जिला पुलिस लगातार खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. ऐसे में एक बार फिर जिला पुलिस की विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध मिट्टी खनन करते हुए एक जेसीबी मशीन और 6 टैक्टर-ट्रॉली सहित पांच खनन माफियाओं को गिरफ्तार किया है.

खनन माफिया गिरफ्तार

कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया, जिला पुलिस विशेष टीम और कैथून थाना पुलिस की तरफ से, कैथून क्षेत्र के दसलाना गांव में नदी के पास में राजस्व भूमि पर अवैध मिट्टी खनन करने वालों पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से मिट्टी का खनन का कार्य जारी था. ऐसे में एक जेसीबी मशीन और अवैध मिट्टी से भरे 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त कर 5 खनन माफियाओं को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. कोटा में रेती, बजरी और मिट्टी के अवैध खनन कार्यों की रोकथाम के लिए कोटा ग्रामीण पुलिस की ओर से निगरानी और लगातार कार्रवाई जारी है. अवैध खनन के संबंध में कैथून थाना क्षेत्र के दसलाना गांव में हो रहे अवैध खनन होने की सूचना मिल रही थी.

यह भी पढ़ें:अवैध खदान के मलबे में दबने से 2 सगी बहनों की मौत

सूचना पर कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन के सुपरविजन में वृत्ताधिकारी कोटा ग्रामीण नैत्रपाल सिंह के नेतृत्व में जिला विशेष टीम प्रभारी रामलक्ष्मण गुर्जर और बदन सिंह थानाधिकारी कैथून को शामिल कर विशेष टीम का गठन किया गया. कैथून थाना क्षेत्र के दसलाना गांव में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध खनन में प्रयुक्त वाहनों के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details