कोटा.जिला पुलिस लगातार खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. ऐसे में एक बार फिर जिला पुलिस की विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध मिट्टी खनन करते हुए एक जेसीबी मशीन और 6 टैक्टर-ट्रॉली सहित पांच खनन माफियाओं को गिरफ्तार किया है.
कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया, जिला पुलिस विशेष टीम और कैथून थाना पुलिस की तरफ से, कैथून क्षेत्र के दसलाना गांव में नदी के पास में राजस्व भूमि पर अवैध मिट्टी खनन करने वालों पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से मिट्टी का खनन का कार्य जारी था. ऐसे में एक जेसीबी मशीन और अवैध मिट्टी से भरे 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त कर 5 खनन माफियाओं को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. कोटा में रेती, बजरी और मिट्टी के अवैध खनन कार्यों की रोकथाम के लिए कोटा ग्रामीण पुलिस की ओर से निगरानी और लगातार कार्रवाई जारी है. अवैध खनन के संबंध में कैथून थाना क्षेत्र के दसलाना गांव में हो रहे अवैध खनन होने की सूचना मिल रही थी.