कोटा.राजस्थान में कोटा के निजी कोचिंग संस्थानों में पढ़ रहे 4 विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. जिन 4 छात्रों को यह अवार्ड दिए गए हैं उनमें 11वीं कक्षा के आनंद कुमार, नवीं कक्षा के अर्चित राहुल पाटिल, अन्वेष शुभम प्रधान और आठवीं के अनुज जैन शामिल हैं.
पढ़ें :Republic Day 2021: जोधपुर के चार स्टूडेंट पीएम बॉक्स से परेड देखने के लिए चयनित
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्राप्त करने वाले 11वीं के छात्र आनंद कुमार मूलतः बनारस के रहने वाले हैं. आनंद कोटा में रहकर आईआईटी-जेईई की तैयारी कर रहा है. उनके पिता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में चीफ मैनेजर हैं, साथ ही वे वर्तमान में जयपुर पदस्थापित हैं. ऐसे में लॉकडाउन के बाद सही क्लासेज ऑनलाइन होने के चलते आनंद भी उनके पिता के साथ जयपुर ही रह रहा है. आनंद कुमार ने कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय अवार्ड ओलम्पियाड जीते. स्कॉलस्टिक अचीवमेंट कैटेगरी में उन्हें ये अवार्ड मिला. आनंद की बहन आईआईटी गुवाहाटी में पढ़ रही हैं, साथ ही मां गृहणी हैं. इसके अलावा 9वीं कक्षा के अर्चित राहुल पाटिल को इनोवेशन के क्षेत्र में पुरस्कार मिला है. वहीं, 8वीं कक्षा के अनुज जैन को स्कॉलस्टिक अचीवमेंट और 9वीं कक्षा के अन्वेष शुभम प्रधान स्कॉलस्टिक अचीवमेंट के लिए पुरस्कार मिला है.
सातवीं कक्षा से शुरू कर दी थी मैथ्स की थ्योरी लिखना...
आनंद की गणित विषय में गहरी रुचि है. उसने अपने रिसर्च पेपर 'मैथेमेटिक्स फॉर-ऑन सम्स ऑफ पॉलिनोमियल टाइप एक्सेप्शनल यूनिट्स जेड-जेड' को अमरीका की सबसे बड़ी संस्था मैथेमेटिकल एसोसिएशन ऑफ अमेरिका (एमएए) में प्रस्तुत किया. बड़ी बात है कि इस विषय पर रिसर्च कर रहे विद्यार्थियों में पूरे देश से अंडरग्रेजुएट विद्यार्थियों में सिर्फ आनंद का चयन किया गया था. आनंद ने अपना रिसर्च पेपर प्रयागराज स्थित हरीशचंद्र रिसर्च इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर आर थंगादुराई के निर्देशन में पूरा किया. इस रिसर्च पेपर को इंटरनेशनल जर्नल अरचीव डर मैथेमेटिक, स्विट्जरलैंड द्वारा प्रकाशित किया गया है. इसके साथ ही उसका एक अन्य रिसर्च पेपर 'इंटरनेशनल जर्नल ऑफ नंबर थ्योरी' भी प्रीव्यू के लिए सबमिट है. सातवीं कक्षा से उसने मैथेमेटिक्स में खुद की थ्योरम लिखना शुरू कर दिया था. वो भविष्य में अपना करियर मैथेमेटिक्स रिसर्च, विशेषकर नंबर थ्योरी में बनाना चाहता है.