राजस्थान

rajasthan

कोटा में 3 नए कोरोना पॉजिटिव केस, एक मरीज की जयपुर में मौत

By

Published : May 18, 2020, 12:57 PM IST

कोटा में सोमवार सुबह कोरोना संक्रमण के 3 नए केस सामने आए हैं. इसके बाद यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 326 तक पहुंच चुकी है. वहीं, इन 3 नए कोरोना मरीजों में एक की रविवार शाम ही जयपुर में मौत हो चुकी है.

Corona Positive Patients, कोटा न्यूज़
कोटा में सोमवार को फिर बढ़ा कोरोना मरीजों का आंकड़ा

कोटा. जिले में कोराना संक्रमण का आंकड़ा एक बार फिर बढ़ गया है. सोमवार सुबह यहां कोरोना संक्रमण के 3 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 326 तक पहुंच चुकी है. इनमें से एक मामला पाटन पोल, दूसरा मामला नारायण दास का अखाड़ा और तीसरा मामला देवाशीष सिटी से है.

पढ़ें:प्रदेश में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, मजदूरों के लिए चलेंगी श्रमिक स्पेशल बसें: CM अशोक गहलोत

देवाशीष सिटी से कोरोना पॉजिटिव मिले व्यक्ति की रविवार शाम जयपुर में मौत हो चुकी है. ये मरीज 75 साल के बुजुर्ग थे. जयपुर में ही उनके सैंपल लिए गए थे, जिसमें उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई.

बताया जा रहा है कि देवाशीष कॉलोनी के रहने वाले बुजुर्ग की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उनका उपचार चल रहा था. लेकिन, 2 दिन पहले उनकी तबीयत अधिक खराब हुई. फेफड़ों में संक्रमण होने पर उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया. इसके बाद जयपुर में उनकी मौत हो गई.

पढ़ें:EXCLUSIVE: हाथों को सैनिटाइज करने के लिए अपनाएं SumanK और SumanKT फार्मूला

गौरतलब है कि एक ओर जहां सोमवार से कुछ बदलावों के साथ में देश में लॉकडाउन 4.0 की शुरूआत हो चुकी है, वहीं देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. कोटा में भी मरीजों की बढ़ती संख्या प्रशासन की चिंता बढ़ा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details