राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में 20 नए कोरोना संक्रमित आए सामने, 12 लोग ठीक होकर घर लौटे

कोटा में शुक्रवार को एक तरफ जहां 20 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए. वहीं दूसरी तरफ कोरोना की जंग जीत कर 12 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. बता दें कि अब तक 289 मरीज सही होकर घर जा चुके हैं.

By

Published : May 23, 2020, 12:49 AM IST

कोटा की खबर, rajasthan news
कोटा में एक साथ 20 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने

कोटा.शहर में कोरोना वायरस संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, शुक्रवार को 20 मरीज पॉजिटिव पाए गए और एक 82 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. जिसके चलते कोरोना वायरस का कुल आंकड़ा 358 पर पहुंच गया. कोरोना पॉजिटिव से अभी तक 14 मौतें हो चुकी हैं.

अस्पताल से 12 मरीज डिस्चार्ज-

कोटा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शुक्रवार को पॉजिटिव से निगेटिव हुए 12 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. वहीं, अब तक कुल 289 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज होकर कोरोना वायरस जंग जीत चुके हैं. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अभी तक कोरोना संक्रमण से कुल 295 मरीज दो बार निगेटिव हो चुके हैं. अब इनको 14 दिन अस्पताल में ही आइसोलेशन करने के बाद डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

एक दिन में 20 पॉजिटिव मरीजों का इजाफा-

गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह एक साथ 17 मरीज सामने आए थे. इनमें से 45 वर्षीय पुरुष मेहरा पाड़ा, 51 वर्षीय पुरुष वल्लभबारी और 15 संक्रमित मरीज नगर निगम कॉलोनी से सामने आए हैं. छावनी स्थित नगर निगम कॉलोनी में गुरुवार को ही एक मामला सामने आया था. जिसके बाद आस-पास के लोगों की भी जांच की गई. जिसके बाद यहां पर 15 मरीज एक साथ सामने आए हैं. इनमे 6 महिलाएं और 9 पुरुष हैं. वहीं शाम को तीन नए मरीज सामने आए. इनमें से छावनी से एक 38 वर्षीय पुरुष, मोखापाड़ा से 79 वर्षीय बुजुर्ग पॉजिटिव पाया गया है.

पढ़ें-उखड़ती सांसें, तड़पता शरीर, आंखों में आंसू और सिस्टम में उलझी जिंदगी की डोर

कुल कोरोना संक्रमण से 14 मौतें हुई-

वहीं, एक मरीज की मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 82 वर्षीय पुरुष को गुरुवार रात को भर्ती करवाया गया था. शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई. उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोटा में अब तक 14 मौतें हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details