कोटा.कोविड-19 से देश की एकमात्र मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट 2020) से प्रभावित हो रही है. पूरे देशभर में 13 सितंबर को ऑफलाइन आयोजित होने वाली इस परीक्षा में करीब 15 लाख 97 हजार स्टूडेंट भाग लेंगे. कोटा के बीच 44 सेंटरों पर कोविड-19 गाइडलाइन के बीच परीक्षा आयोजित होगी. जिसमें 18 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे.
परीक्षार्थियों को अपने सेंटर पर पहुंचने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अलग-अलग टाइम दिया है. इसी की पालना करते हुए स्टूडेंट को पहुंचना होगा. कोटा के सेंटर पर स्टूडेंट की कैपेसिटी 300 से लेकर 600 तक है. ऐसे में सुबह 11:00 बजे से प्रवेश स्टूडेंट को दिया जाएगा, जो कि 1:30 बजे तक जारी रहेगा. 2:00 बजे से 5:00 बजे तक परीक्षा होगी. इसके अलावा हर सेंटर पर एनडीए का रिप्रेजेंटेटिव मौजूद रहेगा. साथ ही सभी सेंटर्स पर जांच के लिए एक फ्लाइंग स्क्वायड भी अलग से कोटा में तैनात किया जाएगा. कोटा के सभी 44 सेंटर्स पर पुलिस भी सुरक्षा के लिए मौजूद होगी.