कोटा.नयापुरा थाना इलाके में 16 साल की लड़की ने सुसाइड कर लिया. मृतका की अपनी छोटी बहन से बर्तन मांजने को लेकर कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद नाराज होकर बड़ी बहन ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. बालिका को परिजन अस्पताल लेकर पहुंच गए थे. सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.
बर्तन मांजने को लेकर दो बहनों में कहासुनी, बड़ी बहन ने फांसी लगाकर किया सुसाइड
कोटा के नयापुरा में एक 16 साल की लड़की ने अपनी छोटी बहन से बर्तन मांजने को लेकर हुई कहासुनी के बाद सुसाइड कर लिया. पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
जानकारी के अनुसार विनोद गुजराती नयापुरा बस स्टैंड के नजदीक गुजराती बस्ती में रहते हैं और पुराने कपड़ों के साथ प्लास्टिक के सामानों को बेचने का व्यापार करते हैं. उन्हें पुनर्वास योजना के तहत मोहनलाल सुखाड़िया योजना में मकान मिला हुआ है. ऐसे में उसके निर्माण के लिए विनोद व उनका बड़ा बेटा विकास गया हुआ था. उनकी पत्नी पूनम अपने परिचित की मौत हो जाने पर कल रात को ही गुजरात चली गई.
शुक्रवार को घर पर उनकी दो बेटियां सुनीता व आनंदी और दो बेटे विवेक व साहिल मौजूद थे. विनोद का कहना है कि जाने के पहले वह अपनी बड़ी बेटी सुनीता को खिचड़ी बनाने के लिए कहकर गए था. ऐसे में सुनीता और आनंदी के बीच बर्तन मांजने को लेकर विवाद हो गया. दोनों में हल्की-फुल्की कहासुनी हुई. इस दौरान विवेक और साहिल भी अपने चाचा के घर पड़ोस में ही गए हुए थे. बाद में आनंदी भी वहां पर चली गई. विवाद के बाद सुनीता ने आत्महत्या का कदम उठाया और घर पर ही चुन्नी से फंदा बनाकर पंखे से झूल गई. इस दौरान उनके घर पर कोई भी मौजूद नहीं था.
पड़ोस के किसी व्यक्ति ने दरवाजा बंद देखा तो आवाज लगाई. लेकिन जब किसी ने जवाब नहीं दिया तो पड़ोसी ने अंदर जाकर देखा तो सुनीता जमीन पर पड़ी हुई थी और उसके गले में फांसी का फंदा था. उसे पड़ोसियों ने ही नीचे उतारा. मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई.