कोटा.जिले में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है. ऐसे में चिकित्सा विभाग की सोमवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार जिले में कोरोना के 16 नए मामले अलग-अलग क्षेत्रों से मिले हैं. जिसके बाद कोटा में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1044 पहुंच गया है. वहीं, कोरोना से अब तक 29 मरीजों की मौत हो चुकी है.
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि स्वामी विवेकानंद नगर से 43 वर्षीय पुरुष और 46 वर्षीय महिला, बालाजी नगर से 36 वर्षीय पुरुष, विज्ञान नगर से 58 वर्षीय पुरुष, आर के पुरम से 24 वर्षीय युवक, महावीर नगर विस्तार से 54 वर्षीय पुरुष, इंदिरा विहार से 37 वर्षीय पुरुष, महावीर नगर प्रथम से 18 वर्षीय युवक, तलवंडी से 40 वर्षीय महिला, महावीर नगर से 20 वर्षीय युवक, राजपूत कॉलोनी केशवपुरा से 35 वर्षीय महिला, कडेला हाउस जयपुर गोल्डन से 30 वर्षीय पुरुष, सब्जी मंडी चर्च गली से 24 वर्षीय युवक, भाटापाड़ा रामपुरा से 26 वर्षीय पुरुष, गणेश तालाब दादाबाड़ी से 34 वर्षीय पुरुष और बॉम्बे योजना से 60 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
सवाई माधोपुर से भी आए दो मामले...