जोधपुर. शहर के भीतरी क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने पति के सेठ पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए जोधपुर के सदर बाजार पुलिस थाने में इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है. महिला ने बताया कि उसके पति के सेठ ने कुछ नशीला पेय पदार्थ पिलाने के उपरांत उसका दुष्कर्म किया. फिर पिछले तीन-चार माह से दुष्कर्म की फोटो दिखाकर उसे ब्लैकमेल करता रहा और उसका देह शोषण करता रहा. जिसके पश्चात पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है.
सदर बाजार थाना अधिकारी बंसीलाल ने बताया कि थाने पर उपस्थित होकर एक महिला ने रिपोर्ट दी और उसमें बताया कि उसका पति एक वर्कशॉप में वेल्डिंग का काम करता है. वर्कशॉप मालिक का उसके घर पर आना जाना था. इस पर एक दिन वह उसे अपने साथ लेकर गया और खाने-पीने में नशीला पदार्थ मिलाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसके कुछ फोटोग्राफ खींच लिए. जिसके पश्चात फोटोग्राफ और वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसका यौन शोषण करने लगा.